एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जिसने मानवता को झकझोर कर रख दिया है। इसमें एक व्यक्ति ने अपनी ही पत्नी के साथ ऐसी क्रूरता दिखाई, जो अमानवीयता की सारी हदें पार कर गई। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी पति के विरुद्ध गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
यह मामला देवरिया जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का है। महिला ने पुलिस को बताया कि उसका पति अक्सर उसे शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करता रहा है। एक रात वह घर आया और विवाद करते हुए कमरे का दरवाजा बंद कर दिया। इसके बाद उसने पत्नी को निर्वस्त्र कर प्लास्टिक के पाइप से बेरहमी से पीटा। पीड़िता चीखती-चिल्लाती रही, रहम की भीख मांगती रही, लेकिन आरोपी नहीं रुका।
घटना की क्रूरता यहीं नहीं थमी — पति ने उसकी गरिमा को रौंदते हुए उसके शरीर पर पेशाब कर दिया।
पीड़िता का कहना है कि घटना के बाद से आरोपी उसे लगातार जान से मारने की धमकी दे रहा है। डरी-सहमी महिला ने आखिरकार साहस जुटाकर कोतवाली में तहरीर दी और न्याय की गुहार लगाई।
सदर कोतवाली प्रभारी दिलीप सिंह ने बताया, “पीड़िता की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। उसकी गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर छापेमारी की जा रही है। बहुत जल्द उसे गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।”