उत्तराखण्ड क्राइम गढ़वाल देहरादून

शादी का दिया झांसा….किशोरियों का ‌कर लिया अपहरण, दो गिरफ्तार

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। ऋषिकेश कोतवाली क्षेत्र से शादी का झांसा देकर नाबालिग लड़कियों को भगा लिया गया। इस मामले में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।

पकड़े गए आरोपियों की पहचान प्रकाश मिश्रा (19 वर्ष), निवासी श्यामपुर फाटक, मनसा देवी मोहल्ला, थाना कोतवाली, ऋषिकेश, जनपद देहरादून और गुड्डू राम (20 वर्ष), निवासी शीशम झाड़ी, थाना मुनि की रेती, जनपद टिहरी गढ़वाल के रूप में हुई है।

यह भी पढ़ें 👉  बिखरी पड़ी थी लाशें....कन्टेनर से चिपका था इनोवा का हिस्सा, घबरा कर भागा चालक

बुधवार को थाना मुनि की रेती में एक व्यक्ति द्वारा अपनी नाबालिग पुत्री और उसकी सहेली के अचानक लापता होने की शिकायत दर्ज कराई गई। शिकायत के अनुसार, दोनों नाबालिग लड़कियों को अज्ञात व्यक्तियों द्वारा शादी का झांसा देकर भगाया गया था। पुलिस ने उपनिरीक्षक किशन देवरानी को मामले की विवेचना सौंपी।

इस मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने प्रभारी निरीक्षक मुनि की रेती के नेतृत्व में विभिन्न टीमों का गठन किया। पुलिस ने नाबालिग अपहर्ताओं की बरामदगी और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सीसीटीवी कैमरा चेकिंग, होटल की जांच, नाबालिग के सहपाठियों से पूछताछ, और मोबाइल सर्विलांस का सहारा लिया।

यह भी पढ़ें 👉  निवेश का लालच....मुनाफे के नाम पर लगाया लाखों का चूना, एसटीएफ ने धरा

लगभग 200 सीसीटीवी कैमरों की जांच के बाद, सर्विलांस और मैनुअल सूचना से पता चला कि आरोपियों की लोकेशन हरिद्वार, मेरठ, और लुधियाना में थी। इसके आधार पर पुलिस टीम ने बंदा पुल, निकट बस स्टैंड ऋषिकेश के पास से दोनों युवकों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से दोनों नाबालिगों को बरामद किया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी.....सड़क पार कर रहे व्यापा‌री की स्कूटी की टक्कर से मौत

गिरफ्तार किए गए युवकों ने पूछताछ में स्वीकार किया कि उन्होंने शादी करने के लिए दोनों लड़कियों को 10 सितंबर को भगाया था। इस मामले में धारा 65(1) बी0एन0एस0 और 3/4 पोक्सो अधिनियम की वृद्धि की गई। आरोपियों को रिमांड के लिए अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

पुलिस ने इस केस की जांच पूरी कर ली है और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है।

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में