प्यार के किस्से तो आपने सुने और देखे होंगे, लेकिन उत्तराखंड में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। रूद्रप्रयाग जिले के बसुकेदार तहसील से एक महिला अपने तीन बच्चों के साथ प्रेमी के साथ फरार हो गई है। महिला के पति ने पुलिस अधीक्षक को पत्र देकर अपनी पत्नी और बच्चों की जल्द तलाश करने की मांग की है।
जितेन्द्र सिंह, जो महाराष्ट्र में रोजगार के लिए काम कर रहे थे, ने पुलिस अधीक्षक को बताया कि उनकी पत्नी, दो बेटियां और एक बेटा 15 नवम्बर को रात्रि उनके घर से गायब हो गए। उनका आरोप है कि महिला का प्रेमी, आनंद शाही, उन्हें उनके घर से भगा कर ले गया।
यह नेपाली परिवार पिछले 40-50 वर्षों से गांव में रह रहा था, और आनंद शाही के पास चार खच्चर थे, जिन्हें भागने से पहले उसने दो खच्चर बेच दिए थे।
महिला के पति ने 18 नवम्बर को गुप्तकाशी थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, लेकिन 14 दिन बाद भी कोई सुराग नहीं मिला। पति ने पुलिस से इस मामले में सख्त कार्रवाई की अपील की है।