उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर जिले के सितारगंज में नेत्र सर्जन का घर खंगालने वाले चोर को पुलिस ने 16 घंटे भीतर गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसके पास से चोरी किए हुए दो लाख रुपए और एक हीरे की अंगूठी भी बरामद किया है।
सीओ बीएस धौनी ने बताया कि एसएसपी मणिकांत मिश्रा के निर्देश पर अज्ञात चोर की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम का गठन किया था। पुलिस टीम ने चोर की शिनाख्त के लिए करीब 45 सीसीटीवी कैमरें की जांच की थी। बताया कि मामला दर्ज होने के 16 घंटे के भीतर पुलिस ने सरकड़ा क्षेत्र से चोर को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसका नाम राहुल सिंह राना (28) है। वह गांव पैरापुर, सितारगंज का रहने वाला है। चोरी के बाद वह यूपी भागने की फिराक में था। लेकिन इससे पहले वह पकड़ा गया।
वहीं, पुलिस ने चोर के पास से चोरी किया हुआ दो लाख रुपए और एक हीरे की अंगूठी को बरामद किया है। वहीं पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी किया हुआ पुलिस ने बताया कि वह छात्र अपराधी है जिसके विरुद्ध चोरी लूट और अवैध शस्त्र रखने के चार मामले भी दर्ज है। वहीं, पुलिस उसे न्यायालय में पेश करने की कार्यवाही कर रही है।


