उत्तराखंड की राजधानी दून में किशोर के एक पुलिस कांस्टेबल पर हमला बोलने का मामला प्रकाश में आया है। इस हमले में सिपाही के सिर और माथे पर 14 टांके लगे हैं। सिपाही की तरफ से आरोपी नाबालिग के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर किशोर न्याय बोर्ड के सामने पेश किया गया।
जानकारी के अनुसार बाजार चौकी में घटना शनिवार शाम को हुई। चौकी में सिपाही प्रवीण कुमार अकेले थे। चौकी हवालात में नाबालिग का पिता किसी मामले में बंद था। अचानक उससे मिलने उसका नाबालिग बेटा आया। वह सीधे हवालात के गेट पर गया और अंदर बंद अपने पिता को फोन देकर किसी से बात कराने लगा।
सिपाही ने ऐसा करने से मना किया और उसे हवालात से हटा दिया। इसके बाद सरकारी कामकाज में लग गए। आरोप है कि कुछ देर बाद अचानक नाबालिग चौकी में घुसा और कुर्सी पर बैठे सिपाही पर पीछे से हमला किया।