उत्तराखण्ड क्राइम गढ़वाल देहरादून

वन्य जीवों की तस्करी……हिरण की कस्तूरी और पैरों के साथ एक गिरफ्तार

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में वन जीव तस्करों पर बड़ी कार्रवाई हुई है। उत्तरकाशी में एसटीएफ और कोतवाली पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में एक तस्कर को हिरण के दो पैर और कस्तूरी के साथ गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को विकासनगर क्षेत्र में वन्य जीव के अंगों की तस्करी करते हुए पकड़ा गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है और अब दूसरे तस्करों की तलाश में जुट गई है।

यह भी पढ़ें 👉  एक्शन में पुलिस.... स्पा सेंटरों में मारे छापे, अनियमित्ताओं पर हुई ये कार्रवाई

बुधवार को एसटीएफ को विकासनगर में वन्य जीव के अंगों की तस्करी की सूचना मिली। इसके बाद एसटीएफ की टीम ने उप निरीक्षक नरोत्तम सिंह बिष्ट की अगुवाई में इलाके में छापेमारी शुरू की। जब टीम प्रेमनगर पहुंची, तो मुखबिर ने तस्कर की लोकेशन की जानकारी दी। इसके आधार पर एसटीएफ और कोतवाली पुलिस ने संयुक्त रूप से शक्तिनहर पुल के पास तस्कर का पीछा किया और उसे पकड़ लिया।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं.....सेना भर्ती में उग्र हुए युवा, गेट तोड़ने से मची भगदड़, दो गंभीर

तलाशी लेने पर आरोपी की जेब से दो हिरण के पैर और कस्तूरी बरामद हुई। इसके साथ ही आरोपी के पास से एक आर्मी कैंटीन कार्ड भी मिला, जिससे उसकी पहचान उत्तरकाशी जिले के लारा गांव निवासी कृष्ण कुमार के रूप में हुई। आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह हाल ही में हरबर्टपुर की विजय कॉलोनी में रह रहा था और उसने कस्तूरी और हिरण के पैर लाखामंडल के विक्की उर्फ विवेक से लेकर विकासनगर में बेचने के लिए लाए थे। विक्की ने उसे यह सामान बेचने के बाद पैसे देने का वादा किया था।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी सड़क चौड़ीकरण...... कालू सिद्ध मंदिर शिफ्टिंग की क़वायद हुई तेज

अब पुलिस विक्की की तलाश कर रही है, जो आरोपी का साथी था और तस्करी में शामिल था। कोतवाली प्रभारी राजेश साह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है और पूछताछ के बाद पुलिस अन्य तस्करों के नेटवर्क का भी खुलासा करने की कोशिश कर रही है।

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में