अल्मोड़ा उत्तराखण्ड कुमाऊं शिक्षा हिल दर्पण

घटती छात्र संख्या पर जताई चिंता…दाखिले की स्थिति भी गंभीर, अपर शिक्षा निदेशक के कार्रवाई के निर्देश

खबर शेयर करें -

कुमाऊँ मण्डल के अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा गजेन्द्र सिंह सौन ने गुरुवार को अल्मोड़ा जिले के ताड़ीखेत विकासखंड स्थित विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने प्रेम विद्यालय राजकीय इन्टर कालेज ताड़ीखेत का निरीक्षण किया, जहां उन्होंने विद्यालय में सिर्फ 79 विद्यार्थियों के अध्ययनरत होने पर चिंता व्यक्त की।

अपर निदेशक ने कहा कि यह विद्यालय जनपद का एक पुराना और प्रतिष्ठित विद्यालय है, लेकिन इस तरह छात्र संख्या में गिरावट आना बेहद चिन्ताजनक है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष केवल 18 छात्रों ने विद्यालय में दाखिला लिया है, जो स्थिति की गंभीरता को दर्शाता है।

यह भी पढ़ें 👉  डांसर संग अश्लील हरकतें?...भाजपा नेता का वीडियो वायरल! मचा सियासी तूफान

गजेन्द्र सिंह सौन ने प्रधानाचार्य लक्ष्मण सिंह परगाई से विद्यालय की शिक्षण गतिविधियों और भौतिक संरचनाओं की जानकारी प्राप्त की। विद्यालय में 8 प्रवक्ता कार्यरत हैं, जिनमें से 2 अतिथि शिक्षक हैं और 7 सहायक अध्यापक वर्तमान में तैनात हैं। उन्होंने विद्यालय प्रशासन से छात्र संख्या में गिरावट की समस्या को हल करने के लिए आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया।

यह भी पढ़ें 👉  प्रेमी संग आपत्तिजनक हालत में थी पत्नी...पति ने पकड़ा तो हो गया खौफनाक कांड

इसके बाद, अपर निदेशक ने राजकीय बालिका इन्टर कालेज ताड़ीखेत का भी निरीक्षण किया। यह विद्यालय जीआईसी की सीमा के समीप स्थित है, और वर्तमान में यहां मात्र 98 छात्रायें अध्ययनरत हैं। विद्यालय में 8 प्रवक्ता और 7 सहायक अध्यापक कार्यरत हैं। अपर निदेशक ने इस विद्यालय में लम्बे समय से अनुपस्थित कनिष्ठ सहायक के खिलाफ कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड... पंचायत चुनाव पर गरमाई सियासत, कांग्रेस ने भाजपा को घेरा

अपर निदेशक ने प्रधानाचार्य पुष्पलता आर्य को बच्चों के पठन-पाठन में और अधिक मेहनत करने का निर्देश दिया, ताकि विद्यालय की शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार किया जा सके। निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ वैयक्तिक अधिकारी जगमोहन रौतेला भी उपस्थित थे।

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में