उत्तराखंड में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। एक महीने से लापता किशोरी अपने प्रेमी के साथ अचानक थाने पहुंच गई। उसने खुद को बालिग बताते हुए प्रेम विवाह की बात कही, लेकिन पुलिस जांच में उसकी उम्र नाबालिग पाई गई। इसके बाद पुलिस ने युवक के खिलाफ पॉक्सो एक्ट समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
यह मामला ऊधमसिंह नगर जिले के रुद्रपुर का है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, ट्रांजिट कैंप निवासी एक व्यक्ति ने 7 मार्च को अपनी नाबालिग बेटी के लापता होने की शिकायत थाने में दर्ज कराई थी।
मामले की जांच एसआई विजय कुमार को सौंपी गई थी। जांच के दौरान सरकपुर सुभानपुर, पोस्ट रहमा, थाना बिनावर, जिला बदायूं निवासी आकाश का नाम सामने आया। पुलिस ने उसके घर दबिश दी, लेकिन वह फरार था।
इस बीच आकाश खुद लापता किशोरी के साथ थाने पहुंचा और दोनों ने शादी करने की बात कही। किशोरी ने आधार कार्ड में उम्र 18 वर्ष से अधिक होने का हवाला देते हुए विवाह को सही ठहराया। मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच एसआई नेहा ध्यानी को सौंपी गई।
थानाध्यक्ष मोहन चंद्र पांडे के अनुसार, किशोरी की उम्र स्कूल प्रमाणपत्रों के आधार पर 18 वर्ष से कम पाई गई। इसके बाद मामले में पहले दर्ज धारा 140(3) बीएनएस को हटाकर धारा 137(2), 87 बीएनएस और पॉक्सो एक्ट की धारा 3/4 सहपठित 16/17 को शामिल किया गया।
पुलिस ने आरोपी आकाश (20) को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। वहीं, किशोरी का मेडिकल परीक्षण कराने के बाद उसे उसके परिजनों को सौंप दिया गया है।