उत्तराखण्ड ऊधमसिंह नगर कुमाऊं क्राइम

अपमान का बदला….रच डाली हत्या की साजिश, ये है मामला

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड के किच्छा कोतवाली के धाधा फार्म में चौकीदार चरण की हत्या के पीछे एक मोबाइल विवाद का मामला सामने आया है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि मृतक के बेटे सूरज और हत्यारोपी धर्मेंद्र के बीच एक हाथापाई हुई थी, जिसने धर्मेंद्र को अपमान का बदला लेने के लिए प्रेरित किया।

थाना प्रभारी धीरेंद्र कुमार ने बताया कि 19 अक्टूबर को चौकीदार चरण और उनके बेटे सूरज ने धर्मेंद्र के साथ शराब पी थी। खाना खाने के बाद सूरज ने धर्मेंद्र का 25,000 रुपये का मोबाइल छीनने का प्रयास किया, जिससे विवाद बढ़ गया। जब चौकीदार चरण ने अपने बेटे का पक्ष लिया, तो दोनों ने मिलकर धर्मेंद्र के साथ हाथापाई की।

यह भी पढ़ें 👉  लापरवाही पड़ी भारी....डीसीपी का एक्शन, एसओ और चौकी इंचार्ज सस्पेंड

धर्मेंद्र ने बदला लेने की योजना बनाई और जब सूरज बाइक से घर चला गया, तब उसने मौका देखकर चरण पर सब्बल से हमला कर दिया। हत्या को हादसा दिखाने के उद्देश्य से शव को पालेज के पीछे छिपा दिया। ताकि किसी जंगली जानवर द्वारा मारने और खींचकर ले जाने जैसा प्रतीत हो। हत्याकांड को अंजाम देने के बाद वह पैदल ही गांव शहदौरा के लिए निकल पड़ा। किच्छा पुलिस की प्रारंभिक पड़ताल में यह बात सामने आई है कि शराब पीने के बाद हत्यारोपी धर्मेंद्र कुमार अपना आपा खो बैठता है। इसकी पुष्टि हत्यारोपी धर्मेंद्र की पत्नी ने की।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड....लालच में कर दी प्रॉपर्टी डीलर की हत्या, पहले भी कर चुका वारदात

उन्होंने बताया कि जब भी धर्मेंद्र अत्यधिक शराब का सेवन कर लेता है और मारपीट पर उतारू हो जाता है। जिस कारण वह सितारगंज अपने मायके में रहती है और पति वर्ष 2007 में सितारगंज से हत्या के प्रकरण में जेल भी जा चुका है। प्रारंभिक पड़ताल में जिस वक्त धर्मेंद्र कुमार और सूरज कुमार का मोबाइल छीनने को लेकर विवाद हुआ था और उस वक्त धर्मेंद्र का मोबाइल होने के बाद भी पिता-पुत्र ने मिलकर उसके साथ हाथापाई की।

यह भी पढ़ें 👉  भीमताल....वन विभाग के पिंजरे में फंसा तेंदुआ, दहशत बरकरार

विवाद के बाद सूरज की वहीं पर सोने की योजना थी। विवाद के बाद सूरज अचानक उठा और बाइक से अपने घर चला गया, लेकिन धर्मेंद्र पर बदला लेने का जुनून था और वह सूरज की ही हत्या करना चाहता था, लेकिन उसकी आपराधिक सोच ने उसके पिता को अपना शिकार बना दिया।

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में