उत्तराखंड में पुलिस ने नशा तस्करी पर एक बार फिर बड़ा प्रहार किया है। उधम सिंह नगर पुलिस ने रुद्रपुर में 12 लाख रुपये की चरस के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी को चार किलो से अधिक चरस के साथ पकड़ा गया, जिसे वह पहाड़ी क्षेत्र से लाकर तराई में ऊंचे दामों पर बेचता था।
पुलिस के मुताबिक, एएनटीएफ और कोतवाली पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि एक युवक चरस की खेप लेकर आ रहा है। इसके बाद दोनों टीमों ने जाफरपुर में संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया।
चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध युवक स्कूटी में आता हुआ दिखाई दिया। रोकने पर युवक शक के घेरे में आ गया और जब स्कूटी की तलाशी ली गई तो डिग्गी से 4.80 किलोग्राम चरस बरामद हुई। आरोपी की पहचान राजेंद्र सिंह मेहता निवासी ग्राम बैंडुमहर, थाना नाचनी, तहसील मुंसयारी, जिला पिथौरागढ़ के रूप में हुई।
आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह पिथौरागढ़ के विभिन्न क्षेत्रों जैसे ग्राम होकरा, सिमलगैर, और अन्य स्थानों से चरस एकत्र कर रुद्रपुर में ऊंचे दामों पर बेचता था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया और उसे कोर्ट में पेश किया। बरामद चरस की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 12 लाख रुपये आंकी जा रही है।