पति-पत्नी और वो का हैरान कर देने वाला मामला प्रकाश में आया है। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में एक वकील पति अपनी प्रेमिका के साथ कार में घूम रहा था, तभी उसकी पत्नी ने रंगे हाथ पकड़ लिया और बीच सड़क पर ही उसे और उसकी प्रेमिका को जमकर पीट दिया। सड़क पर हुए इस हाई-वोल्टेज ड्रामे में आसपास मौजूद लोगों ने भी पत्नी का साथ दिया और प्रेमिका और पति दोनों की बुरी तरह पिटाई कर दी।
घटना उस समय शुरू हुई जब वकील साहब अपनी प्रेमिका को कार में घुमाने ले आए थे। इस दौरान उनकी पत्नी वहां पहुंच गई और देखते ही देखते विवाद बढ़ गया। पति और पत्नी के बीच कहासुनी हुई, जिसके बाद वकील ने अपनी प्रेमिका के साथ मिलकर पत्नी को पीटना शुरू कर दिया। लेकिन यह देख आस-पास के लोग पत्नी का समर्थन करते हुए उन दोनों को पीटने लगे।
सड़क पर घंटों तक यह ड्रामा चलता रहा और किसी ने पुलिस को सूचित कर दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत किया। भीड़ ने प्रेमिका को कार से बाहर निकाल कर उसकी भी पिटाई कर दी।
मामला बिगड़ता देख किसी ने पुलिस को फोन कर दिया। झगड़ा-फसाद की खबर सुनकर सिविल लाइन थाना की पुलिस आनन-फानन में मौके पर पहुंची और भीड़ को शांत कराया। गुस्साई भीड़ को काबू में करने के बाद मामला समझा और दोनों पक्षों के लोगों को शांत कराकर मामले को शांत कराया।