हल्द्वानी में महिला ने पति के खिलाफ भरण-पोषण और धमकी का मामला दर्ज कराया है। आरोप है कि पुलिस भी उसकी नहीं सुन रही है और चक्कर लगवा रही है।
हल्द्वानी निवासी जया जोशी ने अपने पति भुवन चंद्र जोशी के खिलाफ तहरीर दी है, जिसमें उसने आरोप लगाया है कि पति ने वैवाहिक जिम्मेदारियों से भागते हुए उसे और उनके चार साल के बेटे को अकेला छोड़ दिया है। जया ने कहा कि पिछले आठ महीनों से उसे और बच्चे को पति की ओर से कोई आर्थिक सहायता नहीं मिल रही है।
उन्होंने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई, लेकिन बार-बार शिकायत करने के बावजूद न्याय नहीं मिला। पुलिस ने अब उनके पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। जया ने आरोप लगाया कि उसके पति ने शादी के दौरान मायके से लाए गए जेवरात भी गायब कर दिए और व्हाट्सऐप पर उसे जान से मारने की धमकी दी।
कोतवाल राजेश यादव ने कहा कि आरोपी पति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।