शादियों में अक्सर तरह-तरह के किस्से देखने और सुनने को मिलते रहते हैं। लेकिन यूपी के हरदोई जिले के कछौना क्षेत्र से एक चौंका देने वाली घटना सामने आई है। एक दुल्हन ने शादी के दिन सोलह शृंगार कर बारात आने का इंतजार किया, लेकिन दूल्हा अपनी प्रेमिका को लेकर फरार हो गया। जब दुल्हन को इस बात का पता चला तो उसकी उम्मीदें टूट गईं। अब कन्यापक्ष ने स्थानीय कोतवाली में न्याय की गुहार लगाई है।
यह घटना कछौना क्षेत्र के एक गांव की है, जहां कन्यापक्ष ने बताया कि उनकी बेटी की शादी कासिमपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कुतुबपुर के रहने वाले राधेलाल के बेटे सरोज से तय हुई थी। 20 नवंबर को तिलक समारोह के दौरान बाइक और अन्य दहेज सामग्री दी गई थी। तय तिथि 30 नवंबर को बारात आनी थी, लेकिन वह नहीं आई। सभी तैयारियां हो चुकी थीं, लेकिन बारात न आने से सब कुछ बेकार हो गया।
कन्यापक्ष ने जब इस बारे में दूल्हे के परिजनों से शिकायत की, तो उन्होंने मामले से पल्ला झाड़ लिया। सोमवार को जब यह मामला स्थानीय कोतवाली में पहुंचा, तो दोनों पक्षों में सुलह समझौते की कोशिशें शुरू हो गईं। इंस्पेक्टर विनोद कुमार ने बताया कि आरोपित दूल्हे सरोज के खिलाफ कासिमपुर थाने में नाबालिग को भगा ले जाने का मामला दर्ज है। अब संबंधित प्रकरण में तथ्यों की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।