एक युवक को प्रेम-प्रसंग करना भारी पड़ गया। प्रेमिका से मिलने के लिए प्रेमी उसके घर पास पहुंचा। प्रेमिका को जब इसकी जानकारी हुई तो वह भी उससे मिलने के लिए बेताब हो गई और पानी का बहाना करके उससे मिलने के लिए घर से निकल गई। दोनों के मिलने की जानकारी लड़की के घर वालों को नहीं थी। इसके बाद प्रेमिका अपने प्रेमी के साथ चली गई और दोनों रंगरेलियां मनाने लगे। तभी लड़की के घर वालों ने दोनों को जब आपत्तिजनक हालत में देखा तो शर्मसार हो गए।
यूपी के शाहजहांपुर जिले के बंडा क्षेत्र के एक गांव की युवती का पड़ोस के ही युवक के साथ करीब 1 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था, रविवार रात युवती पानी लेने के बहाने घर के बाहर लगे नल पर पानी लेने के लिए गई थी।
इस दौरान उसका प्रेमी पड़ोस में खड़ा था और प्रेमी प्रेमिका दोनों मकान से कुछ दूरी पर जाकर दोनों रंगरलियां मनाने लगे। काफी समय बीत जाने पर युवती घर वापस नहीं आई तो युवती के परिवार वालों ने चिंता जताई और इधर उधर तलाश किया तो मकान से कुछ दूरी पर दोनों आपत्ति जनक पाए गए। इसी बीच युवती का प्रेमी मौका पाकर भाग निकला।
सुबह युवती के परिवार वालों ने युवती पर दबाव बनाते हुए युवक पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की थी। पुलिस ने युवती व उसके परिवार वालों को थाने पर बिठाकर बातचीत की तो युवती ने कोई सही बयान नहीं दिए। इस संबंध में थाना प्रभारी सोनी शुक्ला ने बताया कि युवती अपने बयान में दुष्कर्म न होने की बात कह रही है। वहीं उसके परिवार वाले दुष्कर्म का आरोप लगा रहे हैं, मामले की जांच चल रही है।