उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में भगवानपुर बाईपास पर एक गंभीर घटना सामने आई, जब एक डीसीएम वाहन में अचानक आग लग गई। वाहन के पीछे रखी मधुमक्खियों की पेटियां और प्लास्टिक की बाल्टियां जलने लगीं, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
आग लगने से पहले, वाहन में बैठे दो लोगों ने किसी तरह से कूदकर अपनी जान बचाई। इसके बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और कठिन मेहनत से आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि इस घटना में किसी को गंभीर चोट नहीं आई।
जानकारी के मुताबिक, डीसीएम वाहन हरिद्वार की ओर जा रहा था और उसमें मधुमक्खियों की पेटियां और प्लास्टिक की बाल्टियां रखी हुई थीं। वाहन में पीछे बैठा व्यक्ति मधुमक्खियों से बचने के लिए एक लकड़ी के डंडे पर कपड़ा लपेटकर धुआं करने की कोशिश कर रहा था।
इसी दौरान आग लगने से प्लास्टिक की बाल्टियां जलने लगीं और आग फैलने लगी। शोर मचने पर डीसीएम चालक ने माजरी तिराहे के पास वाहन रोक दिया, और दोनों व्यक्ति तुरंत कूदकर अपनी जान बचाने में सफल रहे।