उत्तराखण्ड क्राइम गढ़वाल हरिद्वार हिल दर्पण

‘भविष्यवाणी गैंग’…ठगी का था पूरा स्क्रिप्टेड ड्रामा, अब पुलिस ने गिराया पर्दा!

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां लोगों को सम्मोहित कर ठगी करने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। इस गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से ठगी का शिकार बनी महिला के मोबाइल फोन, नगदी और अन्य सामान बरामद किया है।

घटना हरिद्वार जिले के रूड़की में 9 अगस्त को हुई, जब उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर की रहने वाली एक महिला अपने बच्चों के साथ रुड़की नगर निगम पुल के पास खड़ी थी। इसी दौरान दो अज्ञात युवक उसके पास पहुंचे और खुद को भविष्य बताने वाला बता कर बातों में उलझाने लगे। उन्होंने महिला की पारिवारिक परेशानियां हल करने का झांसा दिया और विश्वास में लेकर उससे सोने के कुंडल, दो मोबाइल फोन और ₹1200 नगद एक पोटली में रखवा लिए। इसके बाद दोनों युवक मौका पाकर फरार हो गए।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में खौफनाक वारदात... नशे में धुत पति ने पत्नी को बेरहमी से मार डाला!

11 अगस्त को पीड़िता ने सिविल लाइन कोतवाली में घटना की तहरीर दी। मामले को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोबाल ने तत्काल जांच और जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिए। इसके बाद पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शेखर चंद्र सुयाल के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  धरती कांपी, आसमान बरसा...पहाड़ दरके, सड़कें टूटी, उत्तराखंड फिर सहमा

टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले और मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया। सूचना के आधार पर पुलिस ने सोनाली पार्क के पास से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार आरोपी

शादाब पुत्र अब्दुल हक (35 वर्ष), निवासी- अब्दाल साहब रोड, कलियर (हरिद्वार)

साजिद पुत्र ताहीर (32 वर्ष), निवासी- हरेटी, सहारनपुर (उत्तर प्रदेश)

बरामद हुआ सामान

पूछताछ के दौरान आरोपियों ने स्वीकार किया कि उन्होंने महिला के सोने के कुंडल को कलियर मेले में एक अज्ञात व्यक्ति को बेच दिया था। कुंडल की बिक्री से उन्हें ₹28,070 की रकम प्राप्त हुई, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है। इसके अलावा महिला के दोनों मोबाइल फोन भी आरोपियों के पास से मिल गए।

यह भी पढ़ें 👉  गुलदार का निर्दयी हमला...मासूम की जान ले ली, गांव में दहशत

पुलिस अब दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश करने की तैयारी कर रही है। अधिकारियों ने आम जनता से अपील की है कि वे इस तरह के ठगों से सावधान रहें और किसी भी संदिग्ध व्यक्ति की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।

 

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में