इन दिनों शादी का सीजन पूरे शबाब पर है। जहां एक ओर दूल्हा-दुल्हन और उनके परिवार शादी की तैयारियों और शॉपिंग में व्यस्त हैं, वहीं हरिद्वार से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने सभी को हैरान कर दिया है।
शादी से ठीक पहले दूल्हे की एक अशोभनीय और अपमानजनक टिप्पणी के चलते शादी टूट गई। दूल्हे की इस हरकत ने दोनों परिवारों के रिश्तों में खटास ला दी और मामला अब पुलिस तक पहुंच गया है।
जानकारी के अनुसार, रानीपुर क्षेत्र की एक युवती की सगाई सहारनपुर निवासी युवक से हुई थी। सगाई के बाद युवक ने शादी का हवाला देकर युवती के साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की। जब युवती ने इसका विरोध किया, तो युवक ने न सिर्फ दबाव बनाया, बल्कि बाद में दहेज की भी मांग कर दी।
युवती द्वारा दहेज देने से मना करने पर युवक ने अपमानजनक बातें कहीं और रिश्ता तोड़ दिया। इसके बाद जब युवती के पिता ने युवक के परिवार से बात करने की कोशिश की, तो उसके परिजनों ने भी अभद्र भाषा का प्रयोग किया।
पुलिस ने युवती की शिकायत के आधार पर आरोपी युवक और उसके परिजनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।