उत्तराखण्ड क्राइम गढ़वाल देहरादून

ड्रग्स कारोबार…….उत्तराखंड में जड़ें जमाने लगा हाईटेक ऑनलाइन नशा तस्करी करने वाला कोबरा गैंग

खबर शेयर करें -

शिक्षण संस्थानों के छात्रों को निशाना बनाते हैं तस्कर, कोकीन और स्मैक बरामद

देहरादून। हाईटेक ऑनलाइन नशा तस्करी करने वाले कोबरा गैंग के तीन शातिर उत्तराखंड पुलिस के हाथ लगे हैं। आरोपियों के कब्जे से कोकीन और स्मैक बरामद हुआ है। साथ ही तस्करी के लिए इस्तेमाल कई मोबाइल, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड व नगदी भी आरोपी के पास से मिले हैं। आरोपी माल की सप्लाई के लिए कोबरा कोड का इस्तेमाल करते थे। जो विभिन्न शिक्षण संस्थानों में अध्ययन छात्रों को निशाना बनाते थे।

एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि राजपुर पुलिस को ओल्ड मसूरी रोड स्थित शहंशाही रिजॉर्ट के पास कुछ नशा तस्करों के सक्रिय होने की सूचना मिली थी। पुलिस ने चेकिंग शुरू की तो एक युवक सरोवर कुमार निवासी कांवली रोड पर पकड़ा गया। तलाशी लेने पर उसके पास 3.30 ग्राम कोकीन मिली। आरोपी के खिलाफ राजपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया। पूछताछ में उसने पुलिस को बताया कि वह कॉलेज के आसपास के छात्रों को इस कोकीन की सप्लाई करता है। उसने कोकीन सप्लाई करने वाले दो युवकों तनिष्क और प्रिंस का नाम भी बताया।

यह भी पढ़ें 👉  केदारनाथ उपचुनाव.....9वां राउंड- कांग्रेस की छलांग, देखें अपडेट

पुलिस ने तनिष्क निवासी ओल्ड कनॉट पैलेस चकराता रोड और प्रिंस निवासी कृष्णनगर गढ़ी कैंट को भी गिरफ्तार कर लिया। इन दोनों के पास से 38 ग्राम से ज्यादा स्मैक बरामद हुई। सरोवर ने पुलिस को बताया कि जिस ग्राहक को कोकीन खरीदना होता है वह प्रिंस के क्यूआर कोड पर पैसा जमा करा देता है। इसके बाद सरोवर इस कोकीन को मोहित नाम के व्यक्ति को बेच देता है। फिर वही बताता है कि डिलीवरी किसे और कब की जानी है। डिलीवरी के लिए मोहित सप्लायर का कोड नाम निर्धारित करता है।

यह भी पढ़ें 👉  केदारनाथ उपचुनाव...... चौथा राउंड- इस प्रत्याशी की भारी बढ़त, कांग्रेस खिसकी

सप्लाई लेने वाले व्यक्ति को माल सप्लाई से पहले ही कोड नाम बता दिया जाता है। उसके बाद इसे सप्लाई कर दिया जाता है। दोनों कुख्यात कोबरा गैंग के सदस्य बताए जा रहे हैं। इस गैंग के अन्य लोगों की तलाश भी पुलिस ने शुरू कर दी है। जल्द ही कुछ और आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। एसएसपी ने बताया कि प्रेमनगर पुलिस ने भी चेकिंग के दौरान दो संदिग्ध युवकों को रोका था।

यह भी पढ़ें 👉  केदारनाथ उपचुनाव..... कड़ी सुरक्षा में शुरू हुई मतगणना

इन्होंने अपने नाम राहुल कुमार निवासी चंपारण बिहार और विजय कुमार निवासी चंपारण बिहार बताए। राहुल के पास 125 ग्राम चरस और विजय के पास से 5.38 ग्राम हेरोइन मिली। ये दोनों नशीले पदार्थों को क्षेत्र के शिक्षण संस्थानों के आसपास के छात्रों को बेचते हैं। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय के आदेश के बाद दोनों को जेल भेज दिया गया है।

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में