हल्द्वानी में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां बरेली रोड के खन्ना फार्म में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। 56 वर्षीय रामप्यारी, जो एक किराए के कमरे में रहती थीं, का शव सोमवार सुबह उनके कमरे में मिला। महिला के मुंह और कपड़ों में खून लगा हुआ था, और जमीन पर पड़ी हुई थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दरवाजा तोड़कर शव को देखा, जिसके बाद यह मामला सामने आया।
प्रारंभिक जांच में पुलिस ने मौत के कारण को ब्रेन हेमरेज बताया है, हालांकि मौत के असली कारण का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही चलेगा। महिला की स्वास्थ्य स्थिति को देखते हुए, उनके शुगर और ब्लड प्रेशर से संबंधित समस्याओं का भी जिक्र किया गया है। महिला के बेटे के अनुसार, रविवार रात वह अपनी पोते से फोन पर बात कर रही थीं, लेकिन सोमवार सुबह उनकी मौत की खबर आई।
पुलिस ने हत्या के कोण को खारिज किया है और इसे एक साधारण चिकित्सा समस्या के कारण हुई मौत माना है। हालांकि, यह मामला अभी भी जांच के अधीन है, और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारण का खुलासा हो सकेगा। महिला के परिवार ने इस घटना के बाद हल्द्वानी में पहुंचकर अंतिम संस्कार की तैयारियां शुरू कर दी हैं।