हल्द्वानी से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। मोतीनगर में मंगलवार शाम खेलने के लिए निकले दो किशोरों में से एक का शव बुधवार सुबह गौला नदी के गहरे कुंड से बरामद हुआ, जबकि दूसरा किशोर अभी तक लापता है। पुलिस और स्थानीय लोग उसकी तलाश में जुटे हैं। घटना के बाद क्षेत्र में शोक और दहशत का माहौल है।
घटना किशनपुर सकुलिया मोतीनगर की है, जहां निवासी दीवान सिंह का 13 वर्षीय पुत्र अंकित भौरियाल (छात्र, कक्षा 9) और दरपान सिंह दानू का 14 वर्षीय पुत्र कृष (छात्र, कक्षा 10) मंगलवार शाम लगभग चार बजे रोजाना की तरह जंगल के पास स्थित मैदान में खेलने गए थे। देर रात तक घर न लौटने पर परिजनों ने उनकी खोजबीन शुरू की।
जांच के दौरान यह जानकारी मिली कि उनके साथ खेलने गए अन्य दो बच्चे समय से घर लौट आए थे। लेकिन अंकित और कृष का कुछ पता नहीं चला। परिजन और ग्रामीण पूरी रात दोनों बच्चों की तलाश करते रहे।
बुधवार सुबह तलाश के दौरान ग्रामीणों को गौला नदी के एक गहरे कुंड में अंकित का शव मिला। कृष का अब तक कोई सुराग नहीं लगा है, आशंका है कि वह भी उसी कुंड में डूब गया होगा।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया है। नदी के बहाव को धीमा करने के लिए बुलडोजर मंगवाया गया है। किशोरों की इस घटना से इलाके में मातम पसर गया है। परिजन गहरे सदमे में हैं।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और कृष की तलाश के लिए गोताखोरों की मदद ली जा रही है। मामले की जांच जारी है।