उत्तराखण्ड एक्सीडेंट गढ़वाल देहरादून

ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे पर हादसा……..यात्रियों से भरी बस पलटी, बड़ा हादसा टला

खबर शेयर करें -

ऋषिकेश। ऋषिकेश-गंगोत्री नेशनल हाईवे में शनिवार की सुबह एक बड़ा हादसा होने से टल गया। दरअसल यहां एक बस अनियंत्रित हो गई और सड़क पर पलट गई। क्रैश बैरियर होने के चलते बस खाई में जाने से बच गई। इस हादसे में 13 यात्रियों के घायल होने की खबर है। जबकि इनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों को ऋषिकेश एम्स में ले जाया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड मौसम.....सताने लगी सूखी ठंड, टूटने लगा रिकॉर्ड, ये हैं आसार

जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह ऋषिकेश से एक बस टिहरी गढ़वाल के लमगांव के लिए रवाना हुई थी। जब बस गंगोत्री राजमार्ग पर भद्रकाली से आगे पहुंची तभी चालक बस पर नियंत्रण खो बैठा। बस लहराते हुए सड़क किनारे पलट गई। सड़क किनारे क्रैश बैरियर लगा था, जिस कारण से बस खाई में जाने से बच गई। बस के पलटते ही सवारियों में चीख पुकार मच गई। बताया जा रहा है बस चालक नशे में था जिस कारण से हादसा हो गया। हादसे के बाद चालक फरार हो गया। बस दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ मौके पर पहुंच गई और घायलों को बस से बाहर निकाला।

यह भी पढ़ें 👉  गोल्ज्यू रस में डूबा हल्द्वानी.....निकली भव्य शोभायात्रा, पुष्प वर्षा से स्वागत

घायलों में हिम्मत सिंह रावत निवासी बौंसाडी लमगांव टिहरी गढ़वाल, पूरन सिंह निवासी न्यूसाड़ी धौंतरी उत्तरकाशी, चंद्र मोहन निवासी लमगांव टिहरी गढ़वाल, युद्ध वीर निवासी धौंतरी उत्तरकाशी, दरमियां सिंह निवासी धौंतरी उत्तरकाशी, मुकेश असवाल निवासी लमगांव टिहरी गढ़वाल, कृष्णा देवी निवासी ढालवाला मुनिकीरेती टिहरी गढ़वाल, साक्षी  निवासी श्यामपुर हरिद्वार, सचिन चौहान निवासी लमगांव टिहरी गढ़वाल, दीपिका मिश्रवान निवासी खेतगांव लमगांव टिहरी गढ़वाल, अंकित बिष्ट निवासी रैका लमगांव, सुषमा देवी निवासी धौंतरी उत्तरकाशी तथा कोठ्यारी देवी निवासी गाजी वाली श्यामपुर हरिद्वार को राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश लाया गया। जहां हिम्मत सिंह रावत, कोठ्यारी देवी तथा सुषमा देवी की हालात को गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें हायर सेंटर एम्स के लिए रेफर किया है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी.....प्रदूषण फैलाने वाले बड़े व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर होगी कार्रवाई, डीएम के ये भी निर्देश
हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में