‘कोशिश… फिर एक नयी आशा’, महिला सुरक्षा को आईजी की नई उड़ान
हल्द्वानी। महिलाओं की सुरक्षा और सशक्तिकरण को प्राथमिकता देते हुए कुमायूं रेंज में ‘कोशिश… फिर एक नयी आशा’ पहल को एक बार फिर से सक्रिय रूप में शुरू किया गया है। यह पहल कुमायूं रेंज की पुलिस महानिरीक्षक (IG) रिधिम अग्रवाल के नेतृत्व में महिला अपराधों की रोकथाम और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शुरू की […]