उत्तराखंड… थराली में राहत कार्य तेज, तैनात हुए ये अफसर
उत्तराखंड के चमोली जिले के थराली क्षेत्र में 22 अगस्त की रात हुई अतिवृष्टि से भारी नुकसान हुआ है। नगर पंचायत थराली के राडीबगड़ क्षेत्र में कई भवन क्षतिग्रस्त हो गए हैं। इसके साथ ही तहसील कार्यालय, आवासीय परिसर, कोटडीप, थराली बाजार, चैपड़ो और सगवाड़ा में मलबा गिरने की घटनाएं भी सामने आई हैं। इस […]