खाद्य सुरक्षा में सेंध… हल्द्वानी में बिक रहा खराब आटा, आयुक्त सख्त
हल्द्वानी: शहर की एक राशन दुकान से खराब गुणवत्ता वाला आटा बिक्री के लिए मिलने का मामला सामने आया है। इस आटे के सेवन से एक महिला और उनके पति की सेहत प्रभावित हुई, जिसके बाद कुमाऊँ आयुक्त दीपक रावत ने मामले की तत्काल जांच के निर्देश दिए हैं। श्रीमती सीमा खंडूजा, निवासी जजी कोर्ट, नैनीताल […]









