उत्तराखंड में कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के उद्देश्य से हरिद्वार जिले के एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने एक बार फिर 12 दरोगाओं के ट्रांसफर की घोषणा की है। देर रात जारी की गई ट्रांसफर लिस्ट में 6 महिला दरोगाओं के नाम भी शामिल हैं। ट्रांसफर किए गए सभी दरोगाओं से जल्द से जल्द अपने नए तैनाती स्थल पर जॉइन करने को कहा गया है।
एसपी सिटी कार्यालय में तैनात ऋषिकांत पटवाल को नगर कोतवाली, और एसआईएस शाखा में तैनात प्रदीप राठौर को रुड़की कोतवाली में नई तैनाती दी गई है। प्रदीप राठौर को कुछ दिन पहले ही हर की पैड़ी चौकी से हटा कर एसआईएस शाखा में तैनात किया गया था। इसके अतिरिक्त, पुलिस लाइन में तैनात विजय कुमार थपलियाल को रुड़की कोतवाली, और बालम सिंह को भी रुड़की कोतवाली में तैनाती दी गई है। एसपी देहात कार्यालय में तैनात प्रदीप कुमार को मंगलौर कोतवाली भेजा गया है। खानपुर थाने में तैनात विजय सिंह को रानीपुर कोतवाली में नई तैनाती दी गई है।
दरोगाओं के ट्रांसफर:
खानपुर थाने की महिला दरोगा सीमा आर्या को बहादराबाद थाना भेजा गया है।
बहादराबाद में तैनात कल्पना शर्मा को खानपुर थाने में तैनाती दी गई है।
रेखा पाल को गंगनहर कोतवाली से एसपी देहात कार्यालय ट्रांसफर किया गया है।
प्रीति तोमर को मंगलौर कोतवाली से रुड़की कोतवाली भेजा गया है।
नीलम का बहादराबाद से मंगलौर कोतवाली ट्रांसफर किया गया है।
राजेश कुमारी को AHTU शाखा से महिला हेल्पलाइन हरिद्वार में नई तैनाती मिली है।