उत्तराखंड में सड़क हादसों का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है, और लोग अकाल मौत का शिकार हो रहे हैं। ताजा मामला देहरादून के सहसपुर थाना क्षेत्र के बड़ा रामपुर के पास सामने आया, जहां एक कार सीधे पेड़ से टकरा गई।
हादसे में कार सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहसपुर पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने सत्यम उर्फ हर्षराज को मृत घोषित कर दिया। जबकि अन्य दो युवक, विनीत और सौरभ, की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया।
कार सीधे पेड़ से टकराई: सहसपुर कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि बड़ा रामपुर मस्जिद के पास सड़क किनारे कार दुर्घटनाग्रस्त हुई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि कार संख्या UK 07 HE 9736 सड़क किनारे सीधे पेड़ से टकराई हुई थी।
पुलिस ने की कार्रवाई: पुलिस ने हादसे में घायल तीनों युवकों को तुरंत एंबुलेंस के जरिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। वहीं, सहसपुर पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच में जुट गई है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, यह हादसा तेज रफ्तार या वाहन पर नियंत्रण खो जाने के कारण हुआ हो सकता है।


