उत्तराखंड में हैरान कर देने वाला मामला प्रकाश में आया है। हरिद्वार जिले के रुड़की में एक सप्ताह पहले परिजनों को नशीला पदार्थ देकर किशोरी को बहला-फुसलाकर भगा कर ले जाने वाला आरोपी आखिरकार पुलिस के हाथों गिरफ्तार हो गया। आरोपी के कब्जे से किशोरी को सकुशल बरामद कर लिया गया है।
यह घटना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की है, जहां आरोपी ने किशोरी के परिजनों को नशीला पदार्थ देकर उसे अपहरण कर लिया था। किशोरी के पिता ने इस मामले में पुलिस को तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराया था। पुलिस ने तत्परता से जांच शुरू की और कुछ ही दिनों में उन्हें सूचना मिली कि आरोपी हरिद्वार के कनखल क्षेत्र में छिपा हुआ है।
सूचना के आधार पर पुलिस ने वहां छापेमारी की और आरोपी को दबोच लिया। आरोपी की पहचान लविश उर्फ राज कश्यप, निवासी बालावाली, थाना खानपुर के रूप में हुई है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया।