हल्द्वानी। क्योकुशिन कराटे फाउंडेशन ऑफ इंडिया द्वारा कानपुर में आयोजित 33वीं फुल कॉन्टैक्ट कराटे प्रतियोगिता में उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया है। टीम ने प्रतियोगिता में पांच स्वर्ण और 3 रजत पदक झटके हैं।
पदक विजेता खिलाड़ियों का हल्द्वानी पहुंचने पर शिवसैनिकों ने स्वागत करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने बताया कि उत्तराखंड की टीम से गौतम पांडे, लक्की नेगी, आदित्य सिंह रावत ने स्वर्ण पदक जीते हैं। देवभूमि अकादमी की चेतना, सोबिया जोशी ने स्वर्ण पदक जीतकर हल्द्वानी, भीमताल का नाम रोशन किया है।
इन खिलाड़ियों का हल्द्वानी पहुंचने पर शिवसेना के प्रदेश उपाध्यक्ष रूपेंद्र नागर के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने उनका फूल मालाएं पहनाकर व बुके भेंट कर स्वात किया। उन्होंने उभरती खिलाड़ियों को खेल मंत्रालय द्वारा सम्मानित करने की भी मांग की है। इस दौरान जिलाध्यक्ष त्रिलोक सिंह, अशोक सिंधी, सूरज प्रकाश, प्रमोद आर्य, अभिषेक कश्यप, पवन नागर, हसीन अहमद आदि मौजूद रहे।