उत्तराखण्ड कुमाऊं क्राइम हल्द्वानी हिल दर्पण

‘नशे पर सर्जिकल स्ट्राइक’…चला सघन अभियान, सात तस्कर गिरफ्तार

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। मुख्यमंत्री के ‘ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025’ को साकार करने के उद्देश्य से पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने सात तस्करों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से नशीले इंजेक्शन, चरस और अवैध शराब की बड़ी खेप बरामद की। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि इस मिशन के तहत युवाओं को नशे से मुक्ति दिलाने के लिए लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं, साथ ही होली जैसे पर्वों के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए भी पुलिस सक्रिय है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी... जिलाध्यक्ष पद पर भाजपा ने फिर बिष्ट पर जताया भरोसा

इस अभियान के तहत पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने हल्द्वानी के सुभाष नगर बैरियर पर एक रोडवेज बस (यूके-06पीए-1371) से 340 नशीले इंजेक्शन बरामद किए। यह तस्कर उत्तर प्रदेश के रिच्छा और बहेड़ी से इन नशीले इंजेक्शनों की तस्करी कर रहे थे। पकड़े गए तस्करों में मोहम्मद शाहबाज (लाइन नंबर 14, मस्जिद बनभूलपुरा) और रिजवान अंसारी (लाइन नंबर 17, बनभूलपुरा) पर पहले से एनडीपीएस एक्ट के दो-दो मामले दर्ज हैं। इसके अलावा, मोहम्मद साहिल उर्फ जुनैद (गोपाल मंदिर) पर चोरी के दो मामले और मोहम्मद शमी (इंदिरा नगर, बड़ी मस्जिद) पर एनडीपीएस एक्ट के तीन मामले पहले से दर्ज हैं। इन सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई है। इसके साथ ही, फैजान मलिक (लाइन नंबर 17, लाल स्कूल के पास, बनभूलपुरा) को भी गिरफ्तार किया गया है, जिसके खिलाफ भी एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  अवैध मदरसों पर एक्शन... प्रशासन ने दस किए सील, मुस्लिम संगठनों का विरोध

इसके अतिरिक्त, लालकुआं पुलिस ने चरस तस्करी के मामले में राजेंद्र सिंह बोरा उर्फ राजू बोरा (गांधीनगर, बिंदुखत्ता) को 257 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया। राजू बोरा पहले भी मादक पदार्थ तस्करी के आरोप में जेल जा चुका था और हाल ही में जमानत पर रिहा हुआ था। पुलिस ने इसके खिलाफ भी एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की है।

यह भी पढ़ें 👉  चारधाम यात्रा... तेज हुई तैयारियां, सीएम धामी के ये निर्देश

कालाढूंगी पुलिस ने शराब तस्करी के मामले में रघुनाथ (ग्राम विदरामपुर चकलुवा) को 78 पाउच अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में