उत्तराखण्ड कुमाऊं सोशल

कैंची मेला…कड़ी रहेगी सुरक्षा व्यवस्था, एसएसपी के ये निर्देश

खबर शेयर करें -

नैनीताल। आगामी 15 जून को आयोजित होने वाले कैंची धाम मन्दिर मेले के सकुशल संचालन एवं आगामी पर्यटन सीजन की सफल व्यवस्था हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने बाहरी जनपदों से आए पुलिस बल, एसएसबी, पीएसी तथा जनपद नैनीताल के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ एक महत्वपूर्ण ब्रीफिंग की।

इस अवसर पर एसएसपी ने अब तक की ड्यूटी में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सभी पुलिस बल को बधाई एवं उत्साहवर्धन किया और आगामी दिनों के लिए सतर्क एवं सेवा भाव से कार्य करने हेतु प्रोत्साहित किया। साथ ही कई निर्देश दिए गए। कहा कि मित्रता एवं सुरक्षा के भाव से पर्यटकों एवं श्रद्धालुओं की सहायता को प्राथमिकता दें। डायवर्जन योजना एवं शटल सेवाओं के समुचित उपयोग की जानकारी दी गई, एवं सभी को पालन कराने के भी निर्देश दिए गए।
सभी थानों, चौकियों एवं अधिकारियों को पुलिस बल के रहने, खानपान आदि की पूर्ण व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। जाम की स्थिति की मॉनिटरिंग कर उच्च अधिकारियों को तत्काल सूचित करने हेतु बताया गया। सोशल मीडिया, टूरिस्ट मूवमेंट और भीड़ नियंत्रण जैसे विषयों पर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी...यहां नदी किनारे मिला युवती का शव, फैली सनसनी

ड्यूटी के दौरान पूर्ण अनुशासन बनाए रखने एवं मोबाइल फोन के अनावश्यक प्रयोग से बचने के निर्देश* दिए गए, ताकि जनता की सहायता एवं ड्यूटी पर पूर्ण ध्यान केंद्रित किया जा सके। एसएसपी श्री मीणा ने सभी पुलिसकर्मियों को विजन क्लियर रखने सजग एवं संवेदनशील रहते हुए ड्यूटी करने के निर्देश दिए गए।

यह भी पढ़ें 👉  चुनाव की कड़ी निगरानी... हल्द्वानी में नशे के खेल पर पुलिस की मार, भारी जब्ती!

 

ब्रीफिंग के दौरान पुलिस बल का मनोबल बढ़ाने के साथ यह संदेश भी दिया गया कि “अगले 10 दिन न सिर्फ चुनौतीपूर्ण हैं, बल्कि नैनीताल पुलिस के सेवा संकल्प को दर्शाने वाले दिन भी हैं।”

यह भी पढ़ें 👉  देशभक्ति का दिन...सीएम धामी ने वीरों को किया याद, इन्हें मिला सम्मान

जनपद नैनीताल पुलिस पूरी प्रतिबद्धता के साथ कैंची धाम मेला एवं पर्यटन सीजन को सुरक्षित, व्यवस्थित और श्रद्धालु/पर्यटक हित में संपन्न कराने हेतु कार्यरत है।

ब्रीफिंग के दौरान पुलिस अधीक्षक क्राइम/यातायात डॉ0 जगदीश चंद्रा सहित अन्य राजपत्रित अधिकारी तथा थाना/चौकी प्रभारी सहित पुलिस बल मौजूद रहा।

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में