क्राइम देश/दुनिया राजनीति राष्ट्रीय

समोसा कांड…. सीआईडी जांच पर गरमाई सियासत

खबर शेयर करें -

वीआईपी समोसे ने राजनितिक भूचा ला दिया है। हिमाचल प्रदेश में सीआईडी द्वारा फाइव स्टार होटल से मुख्यमंत्री के लिए मंगवाए गए समोसे की जांच शुरू करने के बाद, विपक्षी दल भाजपा ने इस मुद्दे पर कांग्रेस सरकार को घेरना शुरू कर दिया है। भाजपा का कहना है कि समोसे की जांच के मामले ने प्रदेश को पूरे देश में हास्य का विषय बना दिया है, और यह कांग्रेस सरकार की नाकामी को उजागर करता है।

शनिवार को भाजपा युवा मोर्चा ने शिमला में शेरे पंजाब से लोअर बाजार तक “समोसा जलूस” निकाला। युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने हाथों और प्लेटों में समोसे रखकर इस जांच को लेकर विरोध प्रदर्शन किया और कांग्रेस सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस मार्च का आयोजन भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष तिलक राज की अध्यक्षता में हुआ।

यह भी पढ़ें 👉  एक्शन में पुलिस.... स्पा सेंटरों में मारे छापे, अनियमित्ताओं पर हुई ये कार्रवाई

समोसे के लिए सीआईडी जांच, सरकार का ध्यान भटकाने की कोशिश

भा.ज.पा. युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष तिलक राज ने इस मुद्दे को लेकर तीखा बयान दिया। उन्होंने कहा, “प्रदेश में बेरोजगारी बढ़ रही है, युवा सरकार से नौकरियों की उम्मीद लगाए बैठे हैं, लेकिन मुख्यमंत्री के समोसे गायब होने पर सीआईडी को जांच बैठानी पड़ी। क्या यह सरकार की प्राथमिकताएं हैं?” तिलक राज ने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार ने हिमाचल को पूरे देश में हंसी का पात्र बना दिया है। उन्होंने कहा कि कभी टॉयलेट टैक्स तो कभी समोसे की जांच, हिमाचल में सरकार की क्या स्थिति हो गई है?

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड पंचायत परिसीमन .....निर्देशों को ठेंगा, चुनावों पर संकट का बादल

सिस्टम की खामियों पर उठे सवाल

तिलक राज ने आगे कहा, “प्रदेश में कानून-व्यवस्था की हालत खराब है, नशा युवाओं की जिंदगी को तबाह कर रहा है, और सरकार को मुख्यमंत्री के समोसे की चिंता सता रही है।” उन्होंने यह भी बताया कि प्रदेश के 204 स्कूलों के 7,500 छात्रों पर हुए सर्वे में 9.02% किशोरों का ड्रग्स इंजेक्शन लेने का मामला सामने आया है। इसके अलावा, नशा मुक्ति केंद्रों में भर्ती 1,170 युवाओं में से 35% चिट्टे के लती हैं। तिलक ने कहा कि सरकार को इन गंभीर मुद्दों पर ध्यान देने की बजाय, समोसे के विवाद में उलझने की चिंता सता रही है।

यह भी पढ़ें 👉  छात्राओं से छेड़छाड़.....चरम पर नशे का कारोबार, ये स्थान असुरक्षित

हिमाचल में बदलाव की आवश्यकता

भा.ज.पा. ने इस मुद्दे को एक और उदाहरण के रूप में पेश किया कि कैसे राज्य में प्रशासनिक सुधार की जरूरत है। तिलक ने कहा, “हिमाचल में व्यवस्था परिवर्तन का दौर चल रहा है, लेकिन शायद सरकार की तरफ से यही ‘व्यवस्था परिवर्तन’ है।” भाजपा ने कांग्रेस सरकार से यह सवाल उठाया कि जब राज्य में इतने गंभीर समस्याएं हैं, तो समोसे के विवाद पर जांच क्यों शुरू की गई।

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड देहरादून धर्म/संस्कृति राष्ट्रीय

*मुख्यमंत्री धामी ने सुनी कथा, कहा-भगवान श्रीराम का पूरा जीवन एक दर्शन*

खबर शेयर करें -देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को नई दिल्ली में विनोद नगर वॉर्ड स्थित श्री बद्रीनाथ
उत्तराखण्ड क्राइम चंपावत

*शर्मनाक- इस भाजपा नेता ने किशोरी को बनाया हवस का शिकार, मुंह बंद रखने के लिए धमकाया*

खबर शेयर करें -चंपावत। यहां भाजपा नेता की शर्मनाक हरकत सामने आई है। आरोप है कि तल्लादेश मंडल अध्यक्ष और बीडीसी