इवेंट उत्तराखण्ड कुमाऊं जन मुद्दे हल्द्वानी

देवभूमि के वीरों को सलाम… हल्द्वानी में गूंजा ‘जय हिन्द’, सीएम धामी की ऐतिहासिक घोषणाएं

खबर शेयर करें -

 उत्तराखंड राज्य स्थापना की रजत जयंती के अवसर पर गुरुवार को हल्द्वानी के एम.बी.पी.जी. कॉलेज प्रांगण में भव्य ‘पूर्व सैनिक सम्मेलन’ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। सम्मेलन में बड़ी संख्या में पूर्व सैनिकों, वीर नारियों, वीरांगनाओं और उनके परिजनों ने भाग लिया। पूरे कार्यक्रम के दौरान देशभक्ति और उत्साह का वातावरण देखने को मिला।

मुख्यमंत्री धामी के आगमन पर नगरवासियों, जनप्रतिनिधियों और पूर्व सैनिकों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने पूर्व सैनिकों पर पुष्पवर्षा कर उनका अभिनंदन किया और कहा कि उत्तराखंड की माटी वीरों की भूमि है। उन्होंने कहा कि “सैनिक कभी पूर्व नहीं होता, वह सदैव सैनिक रहता है।”

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी... खनन वाहन मालिकों के लिए राहत की खबर, होगा ये काम

मुख्यमंत्री धामी ने सैनिक कल्याण विभाग के पुनर्गठन की घोषणा करते हुए कहा कि विभाग की कार्यप्रणाली को और प्रभावी व पारदर्शी बनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि हल्द्वानी, अल्मोड़ा और पौड़ी में जिला सैनिक कल्याण कार्यालयों एवं आवासीय भवनों का पुनर्निर्माण किया जाएगा।
उन्होंने शहीद सैनिकों की नारियों को आवास निर्माण हेतु दी जाने वाली सहायता राशि को 2 लाख से बढ़ाकर 5 लाख रुपये, तथा शहीद सैनिकों की एकमुश्त अनुग्रह राशि को 10 लाख से बढ़ाकर 50 लाख रुपये करने की घोषणा की।
साथ ही हल्द्वानी में सैनिक परिवारों के बच्चों के लिए 150 क्षमतावाला आधुनिक छात्रावास बनाए जाने की घोषणा भी की।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी-लालकुआं एनएच में हादसा...ओवरलोड डंपर ने ली युवक की जान, मचा कोहराम

सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने वीर नारियों को राज्य का गौरव बताया और कहा कि उत्तराखंड शीघ्र ही सैन्य धाम के रूप में पंचम धाम का लोकार्पण करेगा। उन्होंने बताया कि राज्य में अब तक 22 हजार से अधिक सैनिकों को रोजगार दिया जा चुका है और वीरता पदक विजेताओं को निशुल्क बस यात्रा सुविधा दी गई है।

यह भी पढ़ें 👉  तीसरी आंख ने दिखाया रास्ता...नेत्र सर्जन का घर खंगालने वाला गिरफ्तार

सम्मेलन में जनपद नैनीताल की 31 और ऊधमसिंहनगर की 13 वीर नारियों को मुख्यमंत्री धामी ने शॉल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में विधायक, सांसद, सेना अधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी और बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक व उनके परिवार उपस्थित रहे।
कार्यक्रम “जय हिंद” और “उत्तराखंड मातृभूमि की जय” के नारों से गूंज उठा, जिसने राज्य स्थापना की रजत जयंती समारोह को देशभक्ति और गर्व के अद्भुत माहौल में बदल दिया।

Ad
हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में