उत्तराखण्ड कुमाऊं क्राइम हल्द्वानी

यूट्यूबर से रंगदारी…..खोदा पहाड़ निकली चूहिया

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी के यूट्यूबर सौरभ जोशी से 2 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पकड़ा गया आरोपी नशे का आदी है और उसने पैसे की तंगी और जल्दी अमीर बनने के लालच में यूट्यूबर से रंगदारी की डिमांड कर डाली। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी को हल्द्वानी की ओलिविया कालोनी से गिरफ्तार कर लिया। पकड़ा गया आरोपी यूपी के बदांयू जिले का रहने वाला है और उसका लारेंस बिश्नोई गैंग से कोई ताल्लुक नहीं है। हालांकि धमकी भरे पत्र में उसने खुद को लारेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बताया था।

मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी पीएन मीणा ने बताया कि 17 नवंबर को हल्द्वानी के ओलिविया कॉलोनी निवासी सौरभ जोशी ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई थी एक अज्ञात व्यक्ति ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बताते हुए दो करोड़ की रंगदारी मांगी और परिवार के एक सदस्य को जान से मारने की धमकी दी है। पत्र में सौरभ जोशी को पांच दिन का अल्टीमेटम दिया गया था। धमकी भरा पत्र मिलने के बाद परिवार दहशत में आ गया। तहरीर के आधार पर एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने टीम का गठन करते हुए आरोपी की गिरफ्तारी करने के निर्देश दिए। पुलिस टीम ने धमकी भरे पत्र के स्रोत और सीसीटीवी फुटेज की जांच की और मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी सड़क चौड़ीकरण...... कालू सिद्ध मंदिर शिफ्टिंग की क़वायद हुई तेज

एसएसपी ने बताया कि आरोपी के सम्भावित ठिकानों पर दबिश दी तो जानकारी मिली कि आरोपी इसरो पूर्व जिला मौहाली के जिरकपुर क्षेत्र में स्थित रेडिसन होटल में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था। नौकरी के दौरान आरोपी ने शॉर्टकट में ज्यादा पैसा कमाने के लालच में वह नशे के कारोबार में लिप्त हो गया। जब उसकी इन अवैध गतिविधियों की जानकारी होटल प्रबन्धक को मिली तो प्रबंधन ने आरोपी को नौकरी से निकाल दिया। नौकरी से निकाले जाने के बाद उसके सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया जिसके बाद उसने लॉरेंस बिश्नोई के नाम का सहारा लेकर यू-ट्यूबर को धमकी भर पत्र भेजकर रंगदारी की डिमांड कर दी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड.....इस विभाग में बड़े स्तर पर अफसरों के बदले कार्यक्षेत्र

पुलिस मामले की तह तक पहुंची और आरोपी के हल्द्वानी स्थित ओलिविया कालोनी में ही होने की जानकारी मिली। यहीं सौरभ जोशी का घर भी है। जिसके बाद पुलिस ने ओलिविया कालोनी में छापा मारकर रंगदारी मांगने के आरोपी अरुण कुमार पुत्र पूरन सिंह निवासी थानपुर बिसौली जिला बदायूं उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार कर लिया। एसएसपी ने पुलिस टीम को ढाई हजार रूपए का इनाम देने की घोषणा की। पुलिस टीम में मंडी चौकी प्रभारी भुवन सिंह राणा, चौकी प्रभारी जगदीप सिंह नेगी, एसओजी प्रभारी संजीत राठौर, हेड कांस्टेबल इसरार नवी, ललित श्रीवास्तव, कांस्टेबल चंदन नेगी, अरविंद बिष्ट, ललित मेहरा शामिल रहे।

यह भी पढ़ें 👉  चुनाव आयोग का बड़ा एक्शन....सात पुलिस कर्मी सस्पेंड, मचा हड़कंप
हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में