उत्तर प्रदेश अजब- गजब क्राइम राष्ट्रीय

करवाचौथ पर रंगरेलिया….. प्रेमिका संग रंगेहाथ पकड़े गुरूजी, पत्नी ने सिखाया सबक

खबर शेयर करें -

करवाचौथ के दिन शिक्षामित्र प्रेमिका के साथ रंगरेलिया मनाते पति को पत्नी ने रंगे हाथ पकड़ा है। मामला उत्तर प्रदेश के अमरोहा का है। यहां परिजनों के साथ पहुंची पत्नी ने पति और उसकी प्रेमिका की मौके पर ही जमकर पिटाई की। इसका वीडियो भी कुछ लोगों ने बनाया और अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पत्नी की शिकायत पर पहुंची पुलिस ने पति और उसकी प्रेमिका को हिरासत में लेकर थाने ले आई। पति भी सरकारी टीचर है।

मामला हसनपुर तहसील क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय का है। प्राथमिक स्कूल में तैनात टीचर का काफी समय से वहीं की शिक्षामित्र के पद पर नियुक्त युवती के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसकी भनक टीचर की पत्नी को भी लगी तो उसने समझाया था और दूर रहने की हिदायत भी दी थी। इसके बाद भी एक ही स्कूल में होने के कारण दोनों का मिलना जुलना जारी रहा। छुट्टी के दिन दोनों इसी तरह अकेले में मिलते जुलते रहे।

यह भी पढ़ें 👉  चिंतन शिविर... इस दिन से इन मुद्दों पर होगी गहन मंत्रणा

रविवार को करवा चौथ के दिन स्कूल बंद था। इसके बाद भी पति बहाना कर घर से बाहर गया हुआ था। इसी बीच पत्नी को पति और प्रेमिका के एक साथ होने की जानकारी मिल गई। पति को रंगे हाथ पकड़ने के लिए पत्नी परिवार के कुछ लोगों को लेकर अचानक धमक पड़ी। कमरे का दरवाजा खोला तो अंदर पति और उसकी प्रेमिका आपत्तिजनक हालत में थे। यह देखते ही पत्नी का खून खौल गया। दोनों की जमकर पिटाई शुरू कर दी।

यह भी पढ़ें 👉  दिलदहला देने वाला हादसा... तीन डंपरों की टक्कर से लगी आग, 2 जिंदा जले

पति अपनी प्रेमिका को पिटाईसे बचाने की कोशिश करने लगा तो पत्नी का पारा और हाई हो गया। उसने चप्पल उतार ली और ताबड़तोड़ दोनों पर वार शुरू कर दिया। साथ आए परिजन भी इस दौरान कहां रुकने वाले थे। वह लोग भी दोनों की धुनाई में जुट गए।

यह भी पढ़ें 👉  मानवता शर्मसार... नाले में मिला नवजात शिशु का शव, सनसनी

शिक्षक की पत्नी का आरोप है कि उसके पति का शिक्षामित्र से काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा है। पहले भी कई बार समझाया इसके बाद भी दोनों हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। हंगामा बढ़ने पर पुलिस भी पहुंच गई। इसके बाद दोनों को उनके हवाले कर दिया गया। पुलिस दोनों को थाने ले आई। हालांकि बालिग बताते हुए बिना कार्रवाई दोनों को छोड़ भी दिया है।

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड देहरादून धर्म/संस्कृति राष्ट्रीय

*मुख्यमंत्री धामी ने सुनी कथा, कहा-भगवान श्रीराम का पूरा जीवन एक दर्शन*

खबर शेयर करें -देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को नई दिल्ली में विनोद नगर वॉर्ड स्थित श्री बद्रीनाथ
उत्तराखण्ड क्राइम चंपावत

*शर्मनाक- इस भाजपा नेता ने किशोरी को बनाया हवस का शिकार, मुंह बंद रखने के लिए धमकाया*

खबर शेयर करें -चंपावत। यहां भाजपा नेता की शर्मनाक हरकत सामने आई है। आरोप है कि तल्लादेश मंडल अध्यक्ष और बीडीसी