उत्तराखण्ड कुमाऊं गढ़वाल देहरादून मौसम

बरसात बनी आफत… उत्तराखंड में बादलों का कहर, इन जिलों में अलर्ट!

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में मानसून सीजन के दौरान भारी बारिश का सिलसिला जारी है, जिससे आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। प्रदेश के कई हिस्सों में रुक-रुक कर हो रही बारिश से सड़क मार्ग बाधित हो रहे हैं, वहीं नदी-नाले भी उफान पर हैं। मौसम विभाग ने अभी आने वाले दिनों में और बारिश के आसार जताए हैं।

देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने राज्य के पांच जिलों — देहरादून, टिहरी, चंपावत, नैनीताल और बागेश्वर — में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इन जिलों के लिए येलो अलर्ट घोषित किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार इन इलाकों में कहीं-कहीं तेज गर्जना, आकाशीय बिजली और मूसलधार बारिश हो सकती है।

यह भी पढ़ें 👉  वोटर कौन, प्रत्याशी कौन?... फंस गया आयोग, पंचायत चुनाव पर संशय!

इसके अलावा, प्रदेश के अन्य जिलों में भी गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है। खासकर पहाड़ी क्षेत्रों में 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने की संभावना है।

राजधानी देहरादून में आज आंशिक रूप से लेकर सामान्य रूप से बादल छाए रहने का अनुमान है। एक या दो दौर में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में भीषण अग्निकांड...आइसक्रीम दुकान में धधकी आग, मची अफरा-तफरी

भारी बारिश के चलते प्रदेश के कई इलाकों में भूस्खलन की घटनाएं सामने आई हैं, जिससे कई सड़कें मलबा और बोल्डर गिरने के कारण बंद हो गई हैं। इससे स्थानीय लोगों और पर्यटकों को आवाजाही में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम की सुरक्षा में चूक!...हो गया एक्शन, इन पर गिरी गाज

प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे अनावश्यक यात्रा से बचें और नदियों-नालों के किनारे जाने से परहेज करें। किसी भी आपात स्थिति में नजदीकी प्रशासनिक या आपदा प्रबंधन केंद्र से संपर्क करें।

मौसम विभाग ने लोगों को अगले कुछ दिनों तक सतर्क रहने की सलाह दी है और स्थानीय प्रशासन को अलर्ट मोड में रहने के निर्देश दिए गए हैं।

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में