उत्तराखंड में मानसून का प्रकोप जारी है और मौसम का मिजाज फिलहाल और बिगड़ने के आसार हैं। प्रदेश के कई जिलों में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते जनजीवन प्रभावित हो गया है। नदियां-नाले उफान पर हैं, कई जगहों पर सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई हैं और कुछ क्षेत्रों में मकानों को भी नुकसान पहुंचा है।
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने आगामी दिनों के लिए भी भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इसी को ध्यान में रखते हुए विभिन्न जिलों में प्रशासन ने एहतियाती कदम उठाने शुरू कर दिए हैं।
हरिद्वार और उत्तरकाशी जिलों में प्रशासन ने आदेश जारी कर 14 अगस्त 2025 (गुरुवार) को कक्षा 1 से 12 तक के सभी विद्यालयों और आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद रखने का निर्णय लिया है। यह कदम छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है।
अब तक प्रदेश के उत्तरकाशी, हरिद्वार, पिथौरागढ़, उधमसिंह नगर, अल्मोड़ा और चमोली जिलों में 14 अगस्त को सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया जा चुका है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे खराब मौसम के दौरान अनावश्यक रूप से घरों से बाहर न निकलें और किसी भी आपात स्थिति में जिला आपदा प्रबंधन विभाग से संपर्क करें।