उत्तराखण्ड कुमाऊं गढ़वाल देहरादून मौसम

बारिश बनी आफत… अगले 24 घंटे भारी! पहाड़ों से मलबा गिरने का खतरा

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में लगातार हो रही मानसूनी बारिश ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। राज्य के कई इलाकों में अगले 24 घंटों के भीतर भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी करते हुए लोगों से सतर्क रहने और आवश्यक सावधानियां बरतने की अपील की है।

मौसम विज्ञान केंद्र, देहरादून के अनुसार, प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में गरज और चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। विशेषकर देहरादून, टिहरी, रुद्रप्रयाग, नैनीताल और बागेश्वर जनपदों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश होने का पूर्वानुमान जताया गया है। इसके अलावा कुछ क्षेत्रों में आकाशीय बिजली गिरने और तेज गर्जना की भी आशंका है।

यह भी पढ़ें 👉  स्वच्छता सर्वेक्षण...उत्तराखंड का ये शहर अव्वल तो ये फिसड्डी, जानें हल्द्वानी का हाल

राज्य के कई हिस्सों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने का अनुमान है। इसी को ध्यान में रखते हुए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी करते हुए नागरिकों को मौसम को लेकर सचेत रहने की सलाह दी है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में बड़ा एक्शन...दो ग्राम विकास अधिकारी निलंबित

संभावित आपदा को देखते हुए राज्य आपदा प्रबंधन विभाग के साथ-साथ एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें भी सतर्क मोड में हैं। संवेदनशील क्षेत्रों में निगरानी बढ़ा दी गई है और स्थानीय प्रशासन को भी तैयार रहने को कहा गया है।

यह भी पढ़ें 👉  शासन की एक और बड़ी कार्रवाई...हल्द्वानी में तैनात ये अफसर हुए सस्पेंड

लगातार बारिश के चलते पर्वतीय इलाकों में जगह-जगह मलबा और बोल्डर गिरने की घटनाएं सामने आ रही हैं, जिससे कई संपर्क मार्ग बाधित हो गए हैं। इससे स्थानीय लोगों के साथ-साथ पर्यटकों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

मौसम विभाग ने आगामी कुछ घंटों को संवेदनशील बताते हुए लोगों से गैर-जरूरी यात्रा से बचने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की है।

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में