उत्तराखण्ड कुमाऊं क्राइम हल्द्वानी हिल दर्पण

बच्चे की हत्या की धमकी…मामी पर बनाया दबाव, ऐसे खुली भांजे की घिनौनी करतूत

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड के हल्द्वानी में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक युवक ने अपनी मामी के पांच वर्षीय बेटे का अपहरण कर लिया। यह घटना बनभूलपुरा क्षेत्र की है, जहां बच्चे की मां की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार किया और मासूम को सुरक्षित बरामद किया। इस मामले में और भी चौंकाने वाली बात यह है कि पुलिस जांच में यह सामने आया कि महिला और आरोपी युवक के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था, और दोनों के बीच अनबन होने के बाद युवक ने इस अपराध को अंजाम दिया।

यह भी पढ़ें 👉  डॉलर डकैती...7 आरोपी गिरफ्तार, 3 पुलिसकर्मी भी शामिल

इंदिरा नगर की एक महिला कुछ समय से अपने भांजे (युवक) के साथ रह रही थी, लेकिन कुछ दिन पहले वह युवक को छोड़कर अपने घर वापस लौट आई थी, जिससे युवक नाराज हो गया। बदले की भावना से भरे युवक ने मामी को सबक सिखाने के लिए उसके पांच साल के बेटे का अपहरण करने का फैसला किया। उसने बच्चे को टॉफी दिलाने के बहाने घर से बाहर ले जाने का बहाना किया। जब बच्चा देर तक घर नहीं लौटा, तो महिला को चिंता हुई और उसने युवक से संपर्क किया। इस दौरान युवक ने उसे धमकी दी कि अगर वह अकेले लालकुआं नहीं आई तो वह मासूम की हत्या कर उसका शव नाली में फेंक देगा।

यह भी पढ़ें 👉  'ऑपरेशन रोमियो'... कारों में अवैध बार! मनचलों की आई शामत

महिला ने तुरंत पुलिस को इस घटना की जानकारी दी, और पुलिस ने बिना समय गंवाए त्वरित कार्रवाई की। थाना प्रभारी नीरज सिंह भाकुनी के नेतृत्व में पुलिस ने महिला को युवक से मिलने के लिए लालकुआं बुलाया। पुलिसकर्मियों को सादे कपड़ों में टीम बनाकर तैनात किया गया था। जैसे ही आरोपी युवक महिला से मिलने के लिए लालकुआं के फ्लाईओवर पर पहुंचा, पुलिस ने उसे दबोच लिया और मौके पर ही मासूम बच्चे को भी सुरक्षित रूप से बरामद किया।

यह भी पढ़ें 👉  कम्बख्त इश्क़... पति की किडनी बेच नगदी लेकर प्रेमी संग भागी महिला

पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ हत्या की नीयत से अपहरण करने की धारा के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी को किसी भी हाल में सजा दिलवाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और मामले की पूरी जांच की जा रही है। थाना प्रभारी नीरज सिंह भाकुनी ने इस बात की पुष्टि की कि पुलिस इस मामले को गंभीरता से देख रही है और आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाने के लिए हर संभव कदम उठाएगी।

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में