हल्द्वानी/खटीमा। कड़ाके की ठंड में बिजली की मांग बढ़ने और उत्पादन घटने से ऊर्जा निगम के सामने अपने उपभोक्ताओं को बिजली उपलब्ध कराने में संकट खड़ा हो रहा है। राज्य के चारों जोन हल्द्वानी, रुद्रपुर, देहरादून और हल्द्वानी में ऊर्जा निगम को खुले बाजार में अधिक मूल्य चुकाने पर भी बिजली नहीं मिल पा रही है। जिस कारण ऊर्जा निगम को इमरजेंसी रोस्टिंग करनी पड़ रही है। इसका खामियाजा जनता को उठाना पड़ रहा है।
दिनभर में किसी इलाके मे 5-6 घंटे तो विभिन्न क्षेत्रों में साढ़े तीन से चार घंटे तक अघोषित बिजली कटौती की जा रही है। खटीमा के अमाऊं, पकड़िया, संतना, ऊंचीमहुवट, सिसैया, खालीमहुअट, बगुलिया, मेलाघाट, नगरा तराई, दमगड़ा, सुखापुल, चौड़ापानी, बीसबीघा, गौसीगुआं, पचौरिया, चकरपुर समेत विभिन्न गांवाें में बिजली कटौती से लोग परेशान रहे।
ऊर्जा निगम के एसडीओ अंबिका यादव बताते हैं कि ठंड के चलते बिजली की मांग बढ़ गई है, जबकि इसके उलट आजकल सभी विद्युत परियोजनाओं में बिजली उत्पादन घट रहा है। ऊर्जा निगम को खुले बाजार में पावर एक्सचेंज से भी बिजली नहीं मिल पा रही है। इस कारण देहरादून स्थित पावर कंट्रोल रूम से ही इमरजेंसी रोस्टिंग करनी पड़ रही है।