अपनी विवादास्पद हरकतों के कारण सुर्खियों में रहने वाले विधायक जी एक बार फिर चर्चा में हैं। दरअसल जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के विधायक गोपाल मंडल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे होली मिलन कार्यक्रम के दौरान एक अश्लील गीत गाते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस गीत ने मंच पर मौजूद महिला कलाकारों को इतना शर्मिंदा कर दिया कि उन्हें अपना मुंह छिपाना पड़ा। गोपाल मंडल ने इस हरकत से न केवल कार्यक्रम का माहौल गड़बड़ाया, बल्कि सार्वजनिक रूप से अपनी हदें भी पार कर दीं।
इससे पहले भी गोपाल मंडल का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने एक महिला डांसर के साथ अनुशासनहीन व्यवहार किया। उन्होंने डांसर का हाथ पकड़कर ठुमके लगाए और उसे बार-बार टच किया। इस दौरान उन्होंने महिला डांसर के गाल पर 500 रुपये का नोट भी चिपकाया। जब इस वीडियो को लेकर विवाद हुआ, तो विधायक ने इसे बेजो़क समझते हुए कहा, “हम तो रोज चुम्मा लेते हैं।”
अश्लील होली गीत गाने के बाद भी गोपाल मंडल रुकने वाले नहीं दिखे। उन्होंने इस विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “लोग चाहे जितना भी वायरल कर लें, गोपाल मंडल रुकने वाला नहीं है। अगर किसी कलाकार को प्रोत्साहित करने के लिए कुछ किया तो उसे वायरल कर दिया गया। कुछ लोग चाहते हैं कि नीतीश कुमार को भड़काया जाए, लेकिन मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता।”
गोपाल मंडल का यह रवैया राजनीति में न केवल उनकी छवि को नुकसान पहुंचा रहा है, बल्कि समाज में भी आलोचनाओं का कारण बन चुका है। उन्होंने यह भी कहा कि “हम तो डेली डांस करते हैं और रोज चुम्मा भी लेते हैं। हम तो नेता के साथ अभिनेता भी हैं। कला से प्रेम करते हैं। जो लोग कला से दूर हैं, वे पत्थर की तरह हैं।”
यह पहली बार नहीं है जब गोपाल मंडल विवादों में आए हैं। पहले भी वे ट्रेन में अंडरवियर पहनकर सफर करते हुए कैमरे में कैद हुए थे और एक बार तो पिस्तौल लेकर अस्पताल में पहुंचे थे। जब मीडिया ने इस पर सवाल उठाए, तो उन्होंने अपशब्दों का इस्तेमाल किया, हालांकि बाद में माफी भी मांगी थी।