सोशल मीडिया पर इन दिनों भाजपा नेता का एक कथित अश्लील वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो एक शादी समारोह का बताया जा रहा है, जिसमें भाजपा नेता बब्बन सिंह रघुवंशी एक डांसर के साथ आपत्तिजनक हरकत करते हुए नजर आ रहे हैं। यह कार्यक्रम बिहार में आयोजित एक बारात समारोह का बताया जा रहा है।
बब्बन सिंह रघुवंशी वर्तमान में किसान सहकारी मिल, रसड़ा के उपसभापति हैं और लंबे समय से भाजपा से जुड़े हुए हैं। वर्ष 1993 में उन्होंने भाजपा के टिकट पर बांसडीह विधानसभा सीट से चुनाव भी लड़ा था।
नेता ने वीडियो को बताया फर्जी, लगाए साजिश के आरोप
वीडियो वायरल होने के बाद बब्बन सिंह रघुवंशी ने इसे फर्जी करार देते हुए दावा किया कि यह उनकी छवि धूमिल करने की साजिश है। उन्होंने विधायक केतकी सिंह और उनके पति पर उन्हें बदनाम करने का आरोप लगाया। रघुवंशी ने कहा, “हम बिहार में एक बारात में शामिल होने गए थे, जहां यह वीडियो साजिश के तहत रिकॉर्ड किया गया। हम ऐसा कोई कार्य नहीं कर सकते। उम्र हो गई है और आज तक ऐसा कुछ नहीं किया है।”
उन्होंने आगे कहा कि वह इस मामले को लेकर बलिया के पुलिस अधीक्षक से मिलकर लिखित शिकायत देंगे। साथ ही दावा किया कि उनके खिलाफ यह षड्यंत्र भाजपा के ही कुछ नेताओं द्वारा रचा गया है।
विधायक ने आरोपों को किया खारिज
वहीं, इस मामले में नाम घसीटे जाने पर बांसडीह विधायक केतकी सिंह ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह घटना शर्मसार करने वाली है। उन्होंने कहा, “मेरा इस पूरे मामले से कोई संबंध नहीं है। मेरा नाम जानबूझकर इसमें घसीटा जा रहा है।”
यह मामला राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है और पुलिस द्वारा इसकी जांच की संभावना जताई जा रही है।