आमतौर पर पुलिस अपनी कार्यप्रणाली को लेकर चर्चाओं में रहती है लेकिन इस बार पुलिस का अजीबो गरीब कारनामा सामने आया है। उत्तर प्रदेश के कासगंज में पुलिस पर एक शादीशुदा युवक को जबरन दूसरी शादी कराने का आरोप है। युवक का कहना है कि पुलिस की इस कार्रवाई ने उसकी ज़िंदगी को तबाह कर दिया है। शादी के बाद, उसकी पहली पत्नी और पांच साल की बेटी मायके चली गई हैं, और अब पत्नी आत्महत्या की धमकी दे रही है। युवक ने अब एसपी से न्याय की गुहार लगाई है, और कासगंज के सीओ मामले की जांच कर रहे हैं।
यह मामला सोरों थाना क्षेत्र का है। युवक ने बताया कि वह हरियाणा में एक प्राइवेट कंपनी में काम करता है, और कासगंज की एक युवती भी उसी कंपनी में कार्यरत थी। युवती के बीमार रहने पर युवक ने सहकर्मियों के साथ मिलकर उसका इलाज कराया। हालांकि, युवती की मां ने सोरों थाने में शिकायत दर्ज कर दी कि युवक और उसकी बेटी के बीच अफेयर चल रहा है।
युवक का आरोप है कि पुलिस ने उसे थाने बुलाया और बिना उसकी सहमति के युवती से शादी करवा दी। इसके बाद, शादी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी गई। अब युवक की पहली पत्नी इस शादी के बाद मायके चली गई है और आत्महत्या करने की धमकी दे रही है। युवक ने मामले में एसपी कासगंज से न्याय की अपील की है। एसपी ने मामले की जांच के लिए सीओ कासगंज को निर्देशित किया है।