उत्तराखण्ड गढ़वाल जन मुद्दे देहरादून सोशल हिल दर्पण

उत्तराखंड… बालिका वधू बनने से बची बेटियां, फेरों से पहले पहुंची पुलिस

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में बाल विवाह के बढ़ते मामलों के बीच रूद्रप्रयाग जिले में एक और मामले ने सबका ध्यान खींचा। शनिवार को विकासखंड जखोली के बुढ़ना और झिरमोली गांव में दो नाबालिग लड़कियों का बाल विवाह हो रहा था, लेकिन जिला प्रशासन की तत्परता ने इस कुप्रथा को रोक दिया। प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर दोनों लड़कियों का विवाह रुकवाया, और अब तक 12 बाल विवाहों को रोका जा चुका है।

वन स्टॉप सेंटर की केंद्र प्रशासक रंजना गैरोला भट्ट ने बताया कि शनिवार को सूचना मिली कि बुढ़ना और झिरमोली गांव में दो नाबालिग लड़कियों का विवाह कराया जा रहा था। सूचना मिलते ही प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए बाल विवाह रुकवाया और दोनों लड़कियों के परिजनों को वन स्टॉप सेंटर बुलाया। रंजना गैरोला भट्ट ने कहा कि परिजनों को समझाया गया कि बाल विवाह कानूनी अपराध है, जिसके बाद उन्होंने भविष्य में 21 साल की उम्र के बाद विवाह करने का वादा किया।

यह भी पढ़ें 👉  दुःखद... छात्र के लिए काल बनी बाइक, दर्दनाक मौत

गैरोला भट्ट ने यह भी बताया कि वन स्टॉप सेंटर में परिजनों से शपथ पत्र लिया गया, जिसमें उन्होंने स्वीकार किया कि उन्हें 18 वर्ष से पहले विवाह की कानूनी मनाही की जानकारी नहीं थी। परिजनों ने यह आश्वासन भी दिया कि भविष्य में वे ऐसी गलती नहीं करेंगे और न ही समाज में इसे होने देंगे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड...कोतवाली में दो भाईयों की खतरनाक हरकत! मची खलबली

वहीं, रंजना गैरोला भट्ट ने कहा कि जनवरी से अब तक 12 बाल विवाहों को रोका जा चुका है। बाल विवाह की रोकथाम के लिए जिला और विकास खंड स्तर पर कार्यशालाओं का आयोजन किया जा रहा है, ताकि बच्चों और उनके अभिभावकों को इस बारे में जागरूक किया जा सके। उन्होंने कहा कि जन जागरूकता अभियान जारी रहेगा और बाल विवाह की रोकथाम में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। इस कार्रवाई में चाइल्ड हेल्पलाइन और वन स्टॉप सेंटर के प्रतिनिधि तथा जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  ये नहीं सुधरने वाला... मेडिकल में आया बाहर, इंजेक्शन ने फिर पहुंचाया अंदर
हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में