उत्तराखंड में लगातार भूकंप के झटकों से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। इस बीच उत्तरकाशी में देर रात सोशल मीडिया पर भूकंप आने की अफवाह ने लोगों को और भी परेशान कर दिया।
खबर के अनुसार, उत्तरकाशी जनपद मुख्यालय में सोशल मीडिया पर एक फर्जी पोस्ट तेजी से फैलने लगी कि रात को बड़ा भूकंप आने वाला है। इसके बाद, भैरव चौक और आसपास के क्षेत्रों जैसे गंगोरी, तिलोथ और मुख्य बाजार में लोग घबराए हुए अपने घरों से बाहर निकल आए और परशुराम मंदिर और अन्नपूर्णा मंदिर के बाहर एकत्रित हो गए।
शुक्रवार शाम से सोशल मीडिया पर यह अफवाह फैलने लगी कि रात को एक बड़ा भूकंप आएगा, जिससे लोग और भी चिंतित हो गए। हालांकि, जिला प्रशासन और पुलिस ने इस खबर को पूरी तरह से झूठा बताते हुए, सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को सचेत किया और संयम बनाए रखने की अपील की। पुलिस ने फेसबुक और अन्य प्लेटफॉर्म्स पर इस अफवाह की जानकारी दी और लोगों से बेवजह डरने से बचने की बात की।