उत्तराखण्ड कुमाऊं गढ़वाल जन मुद्दे देहरादून हल्द्वानी हिल दर्पण

हल्द्वानी… अतिक्रमण हटाने पर दंगा! अब इतने लाख से बनेगा बनभूलपुरा थाना

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य योजना के तहत वर्ष 2024-25 के लिए विभिन्न विकास कार्यों के लिए भारी वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है। इन स्वीकृतियों का उद्देश्य राज्य के विभिन्न हिस्सों में बुनियादी ढांचे को सुधारना और क्षेत्रीय विकास को प्रोत्साहित करना है।

मुख्यमंत्री ने जनपद उत्तरकाशी के विधानसभा क्षेत्र यमुनोत्री के विकासखंड नौगांव में क्वालगांव झुमराड़ा मोटर मार्ग के अवशेष हिस्से में सुदृढीकरण और डामरीकरण कार्य के लिए 329.71 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत की है। इसके अलावा, विधानसभा क्षेत्र पुरोला के विकासखंड नौगांव के सयूरी मोटर मार्ग के अवशेष हिस्से के सुदृढीकरण एवं डामरीकरण के लिए 469.53 लाख रुपये की स्वीकृति दी गई है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड... प्रतिनियुक्ति और स्थानांतरण को लेकर आया ये आदेश

जनपद अल्मोड़ा में एनएच 109 के किमी 73 से लेकर विकास भवन होते हुए न्यू कलेक्ट्रेट अल्मोड़ा और मेडिकल कॉलेज अल्मोड़ा तक मोटर मार्ग के चौड़ीकरण एवं सुधार कार्य हेतु 830.52 लाख रुपये की वित्तीय स्वीकृति दी गई है। वहीं, नैनीताल के हल्द्वानी स्थित बनभूलपुरा में हटाए गए अवैध अतिक्रमण की भूमि पर थाना बनभूलपुरा के निर्माण के लिए 390.16 लाख रुपये की धनराशि मंजूर की गई है।

जनपद चम्पावत में थाना बनबसा के नए भवन निर्माण के लिए 422.43 लाख रुपये, एडवांस ट्रेनिंग सेंटर के द्वितीय चरण और राजकीय पॉलिटेक्निक चम्पावत में रिटेनिंगवाल और आंतरिक सड़क के निर्माण हेतु कुल 593.39 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई है।

यह भी पढ़ें 👉  काम की खबर.... मनमानी कर रहे निजी स्कूल तो इस नंबर पर करें शिकायत

मुख्यमंत्री धामी ने गोपेश्वर शाखा, चमोली की मायापुर पेयजल योजना के तहत आरबीएफ नलकूप निर्माण के लिए 415.37 लाख रुपये और देहरादून के नया गांव हाथीबड़कला पेयजल योजना के लिए 619.66 लाख रुपये की स्वीकृति दी है। इसके अतिरिक्त, रुद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्र में हरिचांद गुरूचांद बंग विशाल सामुदायिक भवन के निर्माण के लिए 41.514 लाख रुपये की वित्तीय स्वीकृति दी गई है।

मुख्यमंत्री ने पिथौरागढ़ विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत देवताल के प्राचीन शिव मंदिर के सौंदर्यीकरण के लिए 103.50 लाख रुपये, चम्पावत के हनुमान मंदिर मेला स्थल, लधौली, कालूखान और फुटलिंग मेला स्थल के सौंदर्यीकरण हेतु 83.61 लाख रुपये की स्वीकृति दी है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी... प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, ये फैक्ट्री सील

राजकीय नर्सिंग संस्थान, कोठगी रुद्रप्रयाग में आवासीय भवनों, विद्युत, जलापूर्ति और अन्य बुनियादी ढांचा सुविधाओं के लिए 791.79 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई है। इसके साथ ही, देवीधुरा चम्पावत के मुख्य बाजार से महाविद्यालय जाने वाली सड़क पर इंटरलॉकिंग टाइल्स लगाने के लिए 56.30 लाख रुपये की स्वीकृति दी गई है।

इन परियोजनाओं से राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे में सुधार और सामाजिक विकास की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए जाएंगे। मुख्यमंत्री द्वारा की गई यह स्वीकृतियां प्रदेश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देंगी।

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में