उत्तराखण्ड गढ़वाल जन मुद्दे देहरादून हिल दर्पण

आपदा में अफसर ‘लापता’… मोबाइल भी स्विच ऑफ! डीएम का कड़ा एक्शन

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में मानसून पूरी तरह सक्रिय हो चुका है और राज्य के कई हिस्सों में हो रही भारी बारिश से स्थिति गंभीर बन गई है। टिहरी ज़िले में भी मौसम के बिगड़े मिज़ाज को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में आ गया है। इस बीच कुछ अधिकारियों की लापरवाही सामने आने पर जिलाधिकारी नितिका खंडेलवाल ने सख्त रुख अपनाया है।

डीएम खंडेलवाल ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि बिना अनुमति मुख्यालय छोड़ने और मोबाइल स्विच ऑफ करने वाले अधिकारियों से स्पष्टीकरण तलब किया गया है। उन्होंने चेतावनी दी कि आपदा जैसे संवेदनशील समय में कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषी अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  स्वतंत्रता दिवस...सीएम धामी ने लगाई घोषणाओं की झड़ी, इन्हें मिला सम्मान

डीएम ने जानकारी दी कि घनसाली क्षेत्र से 24 और टिहरी से 8 परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर पहले ही स्थानांतरित किया गया है। तहसील स्तर पर सभी कंट्रोल रूम सक्रिय हैं और बाढ़ चौकियों की निगरानी नियमित रूप से की जा रही है। साथ ही, घाटों पर अनाउंसमेंट किए जा रहे हैं और लोगों को नदी किनारे सावधानी बरतने की हिदायत दी गई है।

यह भी पढ़ें 👉  मत पड़े, गिने भी गए... लेकिन नतीजे 'ताले' में क्यों? नैनीताल में लोकतंत्र पर सस्पेंस!

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों के तहत ज़िले में आपदा प्रबंधन को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। डीएम ने बताया कि संवेदनशील मार्गों पर जेसीबी मशीनें तैनात की गई हैं, ताकि किसी भी स्थिति में राहत कार्यों के लिए त्वरित कार्रवाई की जा सके। रिस्पॉन्स टाइम को न्यूनतम रखने के प्रयासों पर विशेष जोर दिया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  साज़िश की बू?...नदारद वोटर और भड़की कांग्रेस, हिल गया हल्द्वानी!

डीएम खंडेलवाल ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि किसी भी परिस्थिति में मुख्यालय न छोड़ें और उनका मोबाइल फोन हर समय ऑन रहना चाहिए। हाल ही में कुछ अधिकारियों के फोन बंद मिले, जिनसे अब जवाब मांगा गया है। उन्होंने कहा कि आपदा की घड़ी में विभागीय समन्वय और तत्परता सबसे बड़ी प्राथमिकता है।

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में