सोशल मीडिया के दौर में रील बनाने का जुनून तेजी से बढ़ता जा रहा है, और अब यह जुनून एक परिवार के टूटने की वजह बन गया है। यूपी के गोरखपुर जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने इंस्टाग्राम पर रील्स बनाने के कारण अपने पति और बच्चों को छोड़ दिया। घटना के अनुसार, महिला ने न सिर्फ अपने शौहर को धोखा दिया, बल्कि अपने चार बच्चों के साथ घर से भाग गई।
गोरखपुर के रामगढ़ताल इलाके के काशीराम कॉलोनी निवासी बाबुद्दीन अंसारी की यह दुखद कहानी है। बाबुद्दीन की दूसरी शादी 12 साल पहले हुई थी, जब उसने अपनी पहली पत्नी को तलाक दे दिया था। दूसरी पत्नी के साथ उनका चार बच्चों का परिवार था, लेकिन इंस्टाग्राम पर रील्स बनाने का शौक उनकी शादी के लिए मुसीबत बन गया। महिला, जो एक प्राइवेट अस्पताल में काम करती थी, घर लौटते ही अपना ज्यादातर वक्त सोशल मीडिया पर बिताती थी।
सोशल मीडिया पर अपनी एक महिला मित्र के साथ वह दिनभर रील्स बनाती थी, और उसी दौरान उसकी दोस्ती एक प्रेम संबंध में बदल गई। इस रिश्ते ने इतना गहरा मोड़ लिया कि महिला ने अपने प्रेमी के साथ भागने की योजना बनाई और 10 नवंबर को चार बच्चों के साथ घर से फरार हो गई। बाबुद्दीन को इस घटना का पता तब चला जब उसने अपनी पत्नी के फोन पर कई बार कॉल किया, लेकिन फोन स्वीच ऑफ जा रहा था। बाबुद्दीन ने थाने में तहरीर दी, जिसमें बताया कि उसकी पत्नी ने सोशल मीडिया पर एक दोस्त से संपर्क किया, और फिर उसी के साथ अपने बच्चों को लेकर घर छोड़ दिया।
बाबुद्दीन ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी के पास स्मार्टफोन था, जबकि वह खुद कीपैड वाला मोबाइल इस्तेमाल करता था। उसने आरोप लगाया कि सोशल मीडिया और रील्स की लत ने उसकी पत्नी को इतना बदल दिया कि वह अपने परिवार की जिम्मेदारियों से मुंह मोड़ कर किसी और के साथ भाग गई।
पुलिस ने महिला की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली है और उसके मोबाइल नंबर का सीडीआर (Call Detail Record) निकालने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। बाबुद्दीन का कहना है कि वह अपने बच्चों के लिए परेशान है और उन्हें वापस लाने की कोशिश कर रहा है।