उत्तराखण्ड गढ़वाल देश/दुनिया देहरादून

उत्तराखंड में उड़ेगी नई उम्मीदें…उत्तराखंड से इस महानगर के लिए शुरू हुई हवाई सेवा

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को जौलीग्रांट एयरपोर्ट से एयर इंडिया एक्सप्रेस की देहरादून-बेंगलुरु नई हवाई सेवा का विधिवत फ्लैग ऑफ किया। इस सेवा की शुरुआत राज्य के समग्र विकास और हवाई संपर्क विस्तार के लिए एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

देश की पहली अंतरराष्ट्रीय वैल्यू कैरियर एयर इंडिया एक्सप्रेस ने देहरादून से बेंगलुरु के लिए दैनिक सीधी उड़ानों का परिचालन शुरू किया है। इस अवसर पर सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह, दोईवाला विधायक बृज भूषण गैरोला, एयर इंडिया एक्सप्रेस के प्रबंध निदेशक आलोक सिंह, तथा उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण के सीईओ आशीष चौहान भी उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें 👉  ये नहीं सुधरने वाला...जेल से छूटते ही फिर नशा तस्करी, हल्द्वानी पुलिस के चढ़ा हत्थे

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि यह नई हवाई सेवा पर्यटन, व्यापार, निवेश, और शिक्षा के क्षेत्र में उत्तराखंड के लिए लाभकारी साबित होगी। बेंगलुरु से बेहतर कनेक्टिविटी से युवाओं, छात्रों और उद्यमियों को सुविधाजनक एवं सुरक्षित यात्रा के विकल्प मिलेंगे। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार ने हवाई संपर्क को मजबूत करने के लिए कई नीतिगत एवं आधारभूत संरचना के कदम उठाए हैं, जिनमें पिथौरागढ़, चिन्यालीसौड़, गौचर जैसे क्षेत्रीय एयरपोर्ट्स का सक्रियकरण और जौलीग्रांट एयरपोर्ट का अंतरराष्ट्रीय मानकों से संवर्धन शामिल है। पंतनगर एयरपोर्ट के विस्तार का कार्य भी तेजी से चल रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में टला बड़ा हादसा...आग का गोला बनी यूटिलिटी, ऐसे बची दो जानें

एयर इंडिया एक्सप्रेस के प्रबंध निदेशक आलोक सिंह ने बताया कि देहरादून बेंगलुरु मार्ग एयरलाइन के नेटवर्क विस्तार का महत्वपूर्ण हिस्सा है, जो उत्तराखंड को भारत के प्रमुख आर्थिक और शैक्षिक केंद्र से जोड़ता है। यह सेवा यात्रियों को बेंगलुरु के माध्यम से देश के 18 अन्य प्रमुख शहरों के लिए वन-स्टॉप कनेक्टिविटी भी प्रदान करती है।

पहली उड़ान सोमवार को शाम 4:30 बजे देहरादून से रवाना होकर 7:30 बजे बेंगलुरु पहुंची। एयरलाइन ने यात्रियों के लिए वेबसाइट और मोबाइल ऐप पर डायरेक्ट बुकिंग पर विशेष छूट और सुविधाएं भी उपलब्ध कराई हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड... इस भाजपा नेता पर दंगा भड़काने की साजिश का आरोप, HC सख्त

मुख्यमंत्री ने एयर इंडिया एक्सप्रेस के नए बोइंग 737-8 विमान की विशेषता बताते हुए कहा कि इसका टेल आर्ट उत्तराखंड की पारंपरिक ‘अप्पण’ कला से प्रेरित है, जो प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित करता है।

फ्लैग ऑफ समारोह में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, एयरपोर्ट प्राधिकरण के प्रतिनिधि, एयर इंडिया एक्सप्रेस के पदाधिकारी, यात्री और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

Ad
हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में