उत्तराखण्ड कुमाऊं चुनाव हल्द्वानी

“नमो भवन” का होगा निर्माण…भाजपा मेयर प्रत्याशी की ये प्राथमिकताएं, कांग्रेस और सपा पर साधा निशाना

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। भारतीय जनता पार्टी के मेयर प्रत्याशी गजराज सिंह बिष्ट ने आज भाजपा कुमाऊं संभाग कार्यालय में एक प्रेस वार्ता आयोजित की। इस दौरान उनके साथ कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत, लालकुआं विधायक मोहन सिंह बिष्ट और निवर्तमान मेयर जोगेंद्र सिंह रौतेला भी मौजूद रहे।

गजराज सिंह बिष्ट ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा के निवर्तमान मेयर जोगेंद्र सिंह रौतेला द्वारा शुरू की गई महत्वाकांक्षी योजनाओं, जिनमें गैस पाइप लाइन, पीने का पानी और सीवर लाइन जैसी योजनाएं शामिल हैं, उन्हें प्राथमिकता के आधार पर निर्धारित समय पर पूरा किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि हल्द्वानी तहसील परिसर में 370 करोड़ रुपये की लागत से सात मंजिला प्रशासनिक बहुउद्देशीय भवन “नमो भवन” का निर्माण प्रस्तावित है, जिसमें प्रशासनिक कार्यालयों के साथ ऑडिटोरियम और 450 गाड़ियों की पार्किंग की सुविधा भी होगी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड... राज्य की छवि धूमिल करने का प्रयास! पोर्टल संचालक पर मुकदमा

आने वाले समय में शहर की योजनाओं पर बात करते हुए गजराज सिंह बिष्ट ने कहा कि यह योजना उनके लिए प्राथमिकता है। उन्होंने कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी ने समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार से गठबंधन कर उत्तराखंड राज्यवासियों की अस्मिता का सौदा किया है। उनका आरोप था कि कांग्रेस प्रत्याशी ने राज्य आंदोलनकारियों के अपमान को बढ़ावा दिया है और वह अब खुद को राज्य आंदोलनकारी कहना बंद करें।

यह भी पढ़ें 👉  होटल में देह व्यापार... पुलिस ने मारा छापा, महिलाओं समेत छह गिरफ्तार

निवर्तमान मेयर जोगेंद्र सिंह रौतेला ने अपने कार्यकाल की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला और कहा कि उनके कार्यकाल में 90 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्य किए गए हैं। इनमें सड़कों का पुनर्निर्माण, सिटी फॉरेस्ट निर्माण, आवारा पशुओं की व्यवस्था, कूड़ा निस्तारण और स्वच्छता जैसे महत्वपूर्ण कार्य शामिल हैं।

विधायक बंशीधर भगत ने इस मौके पर कहा कि हल्द्वानी नगर निगम में विकास कार्यों को निरंतर जारी रखने के लिए भाजपा के मेयर का चुनाव जरूरी है। वहीं, विधायक मोहन सिंह बिष्ट ने भी कहा कि भाजपा के प्रत्याशी की जीत से हल्द्वानी में ट्रिपल इंजन सरकार बनेगी, जिसका असर विकास की गति पर पड़ेगा और जनता इसका लाभ महसूस करेगी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी...‌नवनिर्वाचित मेयर कल टीम के साथ करेंगे पारी का आगाज

पत्रकार वार्ता में भाजपा के जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट, चुनाव प्रभारी मनोज पाल, प्रदेश प्रवक्ता प्रकाश रावत, महामंत्री रंजन बर्गली, नवीन भट्ट, विनोद मेहरा, भुवन जोशी, रेणु अधिकारी सहित अन्य वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे।

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में