सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें पीलीभीत टाइगर रिजर्व में यूपी सरकार के राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार का काफिला जंगल के अंदर तेजी से फर्राटा भरते नजर आ रहा है।
इस वीडियो में पांच गाड़ियां दिख रही हैं, जिनमें से एक गाड़ी में लाल-नीली बत्तियां जलती हुई पुलिस की गाड़ी बताई जा रही है। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि मंत्री संजय गंगवार खुद काफिले में मौजूद थे या नहीं।
यह घटना सात दिसंबर की बताई जा रही है। वीडियो में दिखाया गया है कि इन गाड़ियों का प्रवेश पीलीभीत टाइगर रिजर्व के अंदर था, जबकि वन विभाग के नियमों के अनुसार, यहां बाहरी गाड़ियों का प्रवेश वर्जित है।
वीडियो वायरल होने के बाद, वन विभाग में हड़कंप मच गया और डीएफओ मनीष सिंह ने रेंजर से पूरे मामले की रिपोर्ट तलब कर ली है। इसके अलावा, यह मामला वन क्षेत्रीय निदेशक विजय सिंह के भी संज्ञान में लाया गया है।